बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 689 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा ली गई थी।
बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 689 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा में 685 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
BPSC में 24वां रैंक
बिहार पुलिस सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा में 24वां रैंक लाकर डीएसपी पद पर चयनित होने पर समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड अन्तर्गत तीरा जटमलपुर निवासी श्री संजय सहनी (दर्जी) के पुत्र मिथलेश सहनी बिहार विधानसभा में सहायक पद पर कार्यरत रहते हुए BPSC परीक्षा में उत्तीर्ण यह सफलता प्राप्त की है।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 66वीं का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया। वैशाली के रहने वाले सुधीर कुमार बीपीएससी के टॉपर (Sudhir Kumar BPSC Topper) बने। वहीं, अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श सेकंड टॉपर और मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा थर्ड टॉपर बने। पूर्वी चंपारण के सदानंद कुमार फोर्थ टॉपर और पटना के विनय कुमार रंजन फिफ्थ टॉपर हैं। बीपीएसपी ने बुधवार देर शाम फाइनल रिजल्ट जारी किया। Image source-google
आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें । साथ में अन्य ख़बर पढ़ने के लिए फेसबुक पर जुड़े आपका अपना bharatprime.com के से।