बिहार के समस्तीपुर के सैनिक ने 70 बच्चों की खोल दी किस्मत!
बिहार के समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के ग्राम नंदनी, पंचायत सिवैसिंहपुर में नि:शुल्क शिक्षा केंद्र की नींव इसी 14 अप्रील को रखी है जहाँ निर्धन परिवार, दलित परिवार से आनेवाले वर्ग प्रथम से अष्टम् के बच्चों की नि:शुल्क पढ़ाई की समुचित व्यवस्था है।संस्थान का लक्ष्य है:-गाँव के सभी बच्चों को साक्षर कर जाना।
श्री बच्चा प्रसाद राय जी अभी वहाँ के शिक्षक हैं।शिक्षक का मानधन सहित तमाम ख़र्च, सैनिक सुपुत्र वहन कर रहे हैं।
सिवैसिंहपुर पंचायत,नंदनी ग्राम,
झॉझू बिन्द नि:शुल्क कोचिंग सेन्टर
स्थान:-स्वर्गीय देव महतो एवम् स्वर्गीय चुल्हाई महतो के दरवाज़े पर नंदनी
वर्ग -1 से 8 तक मुफ़्त शिक्षा की व्यवस्था
14 अप्रील 2022 अंबेडकर जयंती से क्रांति की शुरुआत हुई !