ससमस्तीपुर : बिहार की बहू ने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति-14 (KBC-14) में 50 लाख रुपये जीते हैं। जिले की बहू श्रुति डांगा ने देश के मशहूर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति-14 के मंच से 50 लाख रुपये (KBC14 में श्रुति दंगा वोन 50 लाख जीते) जीते।
श्रुति पटोरी, पेशे से इंजीनियर हैं। पटोरी बाजार के व्यवसायी और सिनेमा चौक निवासी पवन खटोड़ की पुत्रवधू तथा डा सुमित खटोर की पत्नी श्रुति डागा फिलहाल कोलकाता में रहती हैं। वहां साफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उसके पति डा. सुमित खटोड़ कोलकाता में ही चिकित्सक हैं तथा कोलकाता मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर भी। पटोरी की बहू की इस सफलता के बाद पटोरी के लोगों में हर्ष है। लोगों ने उन्हें बधाई भी दी है।
सोनी सेट मैक्स पर प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो में श्रुति को अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने हॉ सीट पर बैठने का मौका मिला। श्रुति आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए अपने बहुत ही कम लाइफ लाइन का प्रयोग करते हुए 50 लाख धनराशि की सीमा तक पहुंच गई। उन्होंने नए पड़ाव 75 लाख के प्रश्न का सामना भी किया।
जैसे ही लोगों को मालूम हुआ कि पटोरी की बहू केबीसी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठी हैं, अधिकांश लोग टीवी सेट से चिपके रहे। क्षेत्र की इस बहू के टैलेंट को देखकर उसकी काफी अधिक सराहना की। फिलहाल लोगों ने बधाई देते हुए कहा है कि उसके द्वारा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। केबीसी के नाम से मशहूर इस शो में पूर्व में भी बिहार के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभागी हिस्सा लेते रहे हैं। मोतिहारी के सुशील कुमार ने तो पांच करोड़ रुपये जीत कर एक रिकार्ड ही बना दिया था। उसके बाद भी प्रतिभागियों का वहां तक पहुंचने का क्रम जारी है। यहां के लोगों की जीके में रुचि के कारण उन्हें आगे बढ़ने में बहुत जल्द सफलता मिल जाती है। दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें। Image source-google