समस्तीपुर जिले में बेखौफ अपराधियों लगातर हत्या थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र का है जहां अपराधियों ने युवक पवन कुमार सिंह की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी। मां ने बताया है कि अपराधियों ने बीते रात युवक को खदेड़ कर गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना रात लगभग 9-10 रात की है।
युवक मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर का रहने वाला है। बताते चलें कि समस्तीपुर जिले में लगातार अपराधियों का इस तरह का हत्या जारी है। आए दिन कहीं न कहीं गोलीबारी, हत्या व लूटपाट की खबर आते ही रहती है, जिस पर अंकुश लगा पाने में सफल नहीं हो पा रहा है।