टीवी और फिल्म की दुनिया के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा है। राजू को राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक, राजू को जिम में वर्कआउट करते समय दिला का दौरा पड़ा है। बताया जा रहा है कि वह ट्रेडमिल से गिर गए थे। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। राजू को हार्ट अटैक आया है इस खबर की पुष्टि उनके भाई और पीआर ने की है।
राजू के जल्द स्वस्थ होने की दुआ
आपको बता दें, राजू श्रीवास्तव यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं। उनके पीआरओ ने कमेडियन के सभी प्रंशसकों से मांग की है कि राजू श्रीवास्तव के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ करें। इस खबर ने राजू के फैन्स को चिंता में डाल दिया था और सभी उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव
यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं। राजू के पीआरओ ने इस बात की पुष्टि की है कि वह एम्स दिल्ली में एडमिट हैं और उनकी हालत में काफी सुधार आया है।
राजू श्रीवास्तव का जन्म
राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। सभी जानते हैं कि राजू श्रीवास्तव छोटे पर्दे पर 'गजोधर भइया' के नाम से बहुत फेमस हैं। राजू अपने मजेदार जोक्स से सालों से लोगों को हंसाते आ रहे हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग को लेकर दुनिया भर में उनकी खूब सराहना हुई है। उन्हें यूं ही कॉमेडी किंग नहीं कहा जाता। दुनिया ने पहली बार राजू श्रीवास्तव को टीवी प्रोग्राम ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में देखा था। उनके चुटकुलों पर लोग पेट पकड़ कर हंसते हैं। यही वजह थी कि इस शो में ‘द किंग ऑफ कॉमेडी’ का टाइटल भी राजू को ही मिला था।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।