बिहार की राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. अक्सर हत्या और लूटपाट के मामले सामने आते रहते हैं।
बिहार के पटना शहर के टोयोटा कार शोरूम (Toyota Car Showroom Loot) में नकाबपोश बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया. चेहरे पर नकाब लगाए बदमाशों की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV) में कैद हो गई. वीडियो फुटेज से साफ है कि बदमाश खाली हाथ आए थे और जब वारदात के बाद लौटने लगे तो उनके बैग नोटों से भरे हुए थे. इस वारदात को अंजाम देते हुए ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. बदमास करीब 9 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
दरअसल, यह मामला राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के बाईपास के NH- 30 का है. यहां पर स्थित एक बुद्ध टोयोटा कार शोरूम में देर रात को 14 नकाबपोश बदमाश दरवाजा तोड़कर पहुंचे। जिसके बाद ऑफिस का शीशा तोड़कर कैश रूम में दाखिल हुए। इसके बाद गोदरेज का लॉक तोड़कर 9 लाख रुपये कैश और अन्य सामान को लूट लिया
। उस दौरान देर रात को एक नाइट गार्ड के द्वारा लूट का विरोध करने पर उसे चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे आनन फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरे गार्ड को रस्सी से बांध कर उसे बंधक बनाया गया और उसके बाद बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई की। वहीं, यह सारी घटना शोरूम के CCTV कैमरे में कैद हो गई।
गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि टोयोटा कार के शोरूम में सुरक्षा में चार गार्ड तैनात थे. देर रात के समय 14 नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने शोरूम में पहुंच कर लूट पाट की घटना को अंजाम दिया। वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान में जुट गए है। Image source-google
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।