बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वो एक फ्लाइट में सिगरेट पीता हुआ दिख रहा है और दूसरे में उत्तराखंड में सड़क पर शराब पीते हुए। उत्तराखंड पुलिस ने कटारिया के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। साथ में शराब वाले विडियो पर लोगों की टिप्पणी भी आई है कुछ लोगों ने बॉबी कटारिया को टैग करते हुए लिखा है कि यह देवभूमि है। Uttarakhand Police को टैग कर लिखा है उक्त मामले में Bobby Kataria जैसों के खिलाफ गलत कार्यो में कारवाई जरूरी है, असामाजिक तत्वों को रोकना जरूरी है ।
वहीं बॉबी कटारिया अपने फेसबुक पेज पर लिखते हैं, बाकी लड़कों के नाम LoveLetter लिखा जाता है, हमारे नाम FIR लिखी जाती है । Image source-google
वीडियो शेयर करने के करीब दस-बारह दिन बाद आज उत्तराखंड पुलिस के ऑफिशियल पेज पर बॉबी कटारिया की तस्वीर के साथ एक पोस्ट चस्पा की गयी. जिसका सार था कि उत्तराखंड पुलिस उक्त वीडियो का संज्ञान ले रही है, उत्तराखंड पुलिस के इस पोस्ट की तस्वीर का मखौल उड़ाते हुए बॉबी कटारिया ने अपने फेसबुक में इसे शेयर किया और लिखा- कोई दिक्कत नहीं लगवा लो एक ओर केस सही…
फ्लाइट में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। एक तरफ जहां बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ कटारिया का कहना है कि ये वीडियो भारत का नहीं है। कटारिया ने न्यूज 18 को बताया कि ये वीडियो विदेश में शूट किया गया था और उसने इसे अपनी बायोपिक के लिए शूट करवाया था। बॉबी का कहना है कि 2024 में उनकी बायोपिक आएगी।
"सोशल मीडिया पर कुछ व्यक्तियों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर खुले में शराब पीने संबंधी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून के SSP को वीडियो के संबंध में जांच कर शख्स के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है."
सोशल मीडिया पर कुछ व्यक्तियों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर खुले में शराब पीने संबंधी वाइरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए श्री @AshokKumar_IPS DGP Sir ने SSP, देहरादून को वीडियो के संबंध में जांच कर सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।
इधर पुलिस के इस ट्वीट पर बॉबी कटारिया का जवाब आया है। कटारिया ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा,
"आदत हो चुकी है जेल की रोटी खाने की और रिमांड देने की। लेकिन मेरे शराब पीने से ना तो रोड जाम हुआ और ना ही किसी को कोई नुकसान हुआ। फिर भी लगाना है तो लगाइए केस. बड़ेृ-बड़े सेलिब्रिटी हीरो हीरोइन के लिए सब चीज ठीक रहती है, हम आम इंसान के लिए कुछ नहीं। मर्डर करने वाले खुल्ले में घूमते हैं लेकिन हम आम इंसान नहीं। वैसे देखा जाए तो कितना बड़ा जाम लग गया मेरे कुर्सी लगाकर बैठने के पीछे।" दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।