सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बॉबी कटारिया का नया वीडियो वायरल, प्लेन में सिगरेट और सड़कों पर शराब पी रहा

 

बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वो एक फ्लाइट में सिगरेट पीता हुआ दिख रहा है और दूसरे में उत्तराखंड में सड़क पर शराब पीते हुए। उत्तराखंड पुलिस ने कटारिया के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। साथ में शराब वाले विडियो पर लोगों की टिप्पणी भी आई है कुछ लोगों ने बॉबी कटारिया को टैग करते हुए लिखा है कि यह देवभूमि है। Uttarakhand Police को टैग कर लिखा है उक्त मामले में Bobby Kataria  जैसों के खिलाफ गलत कार्यो में कारवाई जरूरी है, असामाजिक तत्वों को रोकना जरूरी है ।

 

वहीं बॉबी कटारिया अपने फेसबुक पेज पर लिखते हैं, बाकी लड़कों के नाम LoveLetter लिखा जाता है, हमारे नाम FIR लिखी जाती है ।
बॉबी कटारिया का नया वीडियो वायरल, प्लेन में सिगरेट और सड़कों पर शराब पी रहा
          Image source-google 

वीडियो शेयर करने के करीब दस-बारह दिन बाद आज उत्तराखंड पुलिस के ऑफिशियल पेज पर बॉबी कटारिया की तस्वीर के साथ एक पोस्ट चस्पा की गयी. जिसका सार था कि उत्तराखंड पुलिस उक्त वीडियो का संज्ञान ले रही है, उत्तराखंड पुलिस के इस पोस्ट की तस्वीर का मखौल उड़ाते हुए बॉबी कटारिया ने अपने फेसबुक में इसे शेयर किया और लिखा- कोई दिक्कत नहीं लगवा लो एक ओर केस सही…

 

फ्लाइट में सिगरेट पीने  का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। एक तरफ जहां बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ कटारिया का कहना है कि ये वीडियो भारत का नहीं है। कटारिया ने न्यूज 18 को बताया कि ये वीडियो विदेश में शूट किया गया था और उसने इसे अपनी बायोपिक के लिए शूट करवाया था। बॉबी का कहना है कि 2024 में उनकी बायोपिक आएगी।

 

"सोशल मीडिया पर कुछ व्यक्तियों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर खुले में शराब पीने संबंधी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून के SSP को वीडियो के संबंध में जांच कर शख्स के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है."

सोशल मीडिया पर कुछ व्यक्तियों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर खुले में शराब पीने संबंधी वाइरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए श्री @AshokKumar_IPS DGP Sir ने SSP, देहरादून को वीडियो के संबंध में जांच कर सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। 

 

इधर पुलिस के इस ट्वीट पर बॉबी कटारिया का जवाब आया है। कटारिया ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा,

"आदत हो चुकी है जेल की रोटी खाने की और रिमांड देने की। लेकिन मेरे शराब पीने से ना तो रोड जाम हुआ और ना ही किसी को कोई नुकसान हुआ। फिर भी लगाना है तो लगाइए केस. बड़ेृ-बड़े सेलिब्रिटी हीरो हीरोइन के लिए सब चीज ठीक रहती है, हम आम इंसान के लिए कुछ नहीं। मर्डर करने वाले खुल्ले में घूमते हैं लेकिन हम आम इंसान नहीं। वैसे देखा जाए तो कितना बड़ा जाम लग गया मेरे कुर्सी लगाकर बैठने के पीछे।" दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

बिहार के गांव के लड़के ने रचा इतिहास: बना जूनियर वैज्ञानिक, मिली बड़ी उपलब्धि!

बिहार के गांवों में छिपी प्रतिभाओं ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। एक साधारण परिवार से आने वाले इस होनहार लड़के ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन गया है। इस प्रतिभाशाली छात्र को जूनियर वैज्ञानिक के तौर पर बड़ी पहचान मिली है। ग्रामीण परिवेश में सीमित संसाधनों के बावजूद इतनी बड़ी सफलता हासिल करना युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। दिव्यांशु भूषण की यह उपलब्धि उन छात्रों के लिए एक प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं और कठिन परिश्रम से उन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं। उनके माता-पिता का गर्व स्वाभाविक है, और क्षेत्र के लोग भी उनकी इस सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रेरणा देने वाली कहानी यह लड़का बिहार के एक छोटे से गांव का रहने वाला है, जो समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर प्रखंड के बाजीतपुर गांव का सुदूर क्षेत्र है। जहां न तो तकनीक की भरमार है और न ही उच्च शिक्षा के साधन। बावजूद इसके, उसने अपनी पढ़ाई और वैज्ञानिक अनुसंधान में रुचि से यह मुकाम हासिल किया। सीमित संसाधनों के बावजूद उसने विज्ञान और तकनीक में गहरी रुचि दिखाई। जू...