बिहार पॉलिटिक्स: मंत्री मंडल बना नहीं लेकिन मैं यादव हूं, मुझे मंत्री बनाइए , मैं कांग्रेस का एकलौता यादव विधायक हूं छत्रपति यादव
Image source-google
बिहार में कांग्रेस के विधायक छत्रपति यादव ने अपनी जाति बताकर मंत्री पद मांगा है। उन्होंने कहा कि मैं महागठबंधन से कांग्रेस पार्टी का एकमात्र यादव जाति (पिछड़ा वर्ग) का विधायक हूं। मुझे मंत्री बनाया जाए।
इसके लिए खगरिया से कांग्रेस के विधायक छत्रपति यादव ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को लेटर पैड पत्र लिखकर कहा । साथ में वीडियो भी जारी किया है।
विधायक छत्रपति यादव ने उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मैं महागठबंधन से कांग्रेस पार्टी का एकमात्र यादव जाति (पिछड़ा वर्ग) का विधायक हूं। बिहार की नवगठित महागठबंधन की सरकार में यादव जाति (पिछड़ा वर्ग) को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की आवश्यकता है। वर्तमान दौर की राजनीति में जनहित में यादव जाति (पिछड़ा वर्ग) को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाए। इससे कांग्रेस पार्टी से जुड़े यादव जाति (पिछड़ा वर्ग समुदाय) का मनोबल बढ़ेगा। मैं व्यक्तिगत तौर से कांग्रेस हित में आपसे अपील कर रहा हूं।
इतना ही नहीं छत्रपति यादव ने पत्र के अंत में एक नोट भी लिखा है। इसमें बताया है कि वो स्व. राजेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र हैं, जो बिंदेश्वरी दुबे, भागवत झा आजाद व डॉ जगन्नाथ मिश्रा के मुख्यमंत्री रहते मंत्री रहे हैं।
सिर्फ़ पत्र लिखकर ही नहीं रूके बल्की छत्रपति यादव ने अपनी मांग को लेकर एक वीडियो भी बनाया
सिर्फ़ पत्र लिखकर ही नहीं रूके बल्की छत्रपति यादव ने अपनी मांग को लेकर एक वीडियो भी बनाया है। इसमें वो कह रहे हैं कि वर्तमान समय में महागठबंधन की सरकार बिहार में बनने वाली है। इसमें कांग्रेस की भी सहभागिता है। मैं कांग्रेस के 19 विधायकों में से एकमात्र पिछड़ा यादव जाति से खगड़िया विधानसभा का विधायक हूं। मैं चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी के आत्मसम्मान और राजनीति के लिए हमें मंत्रिमंडल में स्थान देने के लिए प्रस्तावित करे और आलाकमान से आग्रह करे कि किसी भी हालत में वर्तमान समय में बनने वाली महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस पार्टी की ओर से छत्रपति यादव को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए। ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और (यादव) समाज को दशा-दिशा दिया जा सके।
भाजपा ने छत्रपति यादव के बयान की निंदा की है। पार्टी के जिला प्रवक्ता नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस जातिवाद की राजनीति करती है। दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।