‘Super-30’ के संस्थापक आनंद कुमार को मिला ये पुरस्कार, भावुक होते बोले भले ही मेरे कैंब्रिज जाने का सपना...
सुपर 30' के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार को NIT दिल्ली ने PhD की मानद उपाधि से सम्मानित किया। सम्मानित किए जाने पर सुपर 30 के भले ही मेरे कैंब्रिज जाने का सपना पूरा नहीं हो सका, लेकिन आज NIT दिल्ली ने मुझे PhD की मानद उपाधि से सम्मानित किया। सम्मानित होने पर सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार ने कहा ,
'दोस्तों, उम्मीदों के आसमान में सपने बुनते रहिए। पता नहीं कब सपने पूरे जो जाएँ । हो सकता है कि समय और परिस्थितिवश सपने पूरे होते-होते अपना रंग बदल लें । भले ही मेरे कैंब्रिज जाने का सपना पूरा नहीं हो सका, लेकिन आज NIT दिल्ली ने मुझे PhD की मानद उपाधि से सम्मानित किया। सहृदय माननीय शिक्षा राज्य मंत्री श्री सुभास सरकार , निदेशक श्री अजय शर्मा तथा प्रोफेसर कपिल शर्मा का धन्यवाद् ।' image source -social media आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें । साथ में अन्य ख़बर पढ़ने के लिए फेसबुक पर जुड़े आपका अपना bharatprime.com के से।