बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा जारी 66 वीं परीक्षा परिणाम में समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के चकसाहो पंचायत की अनामिका कुमारी ने सफलता प्राप्त किया है।
क्यों ख़ास है ये सफलता?
यह सफलता इसलिए भी खास हो जाती है क्योंकि यह सफलता अनामिका को अपने प्रथम प्रयास में मिली है।
उनका चयन प्रखंड एससी & एसटी कल्याण पदाधिकारी के लिए किया गया है ।
सफलता का श्रेय
ये उनका प्रथम ही प्रयास था सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता साथ ही अपने पति श्री रवि कुमार को विशेषरूप से दिया उनके पति रवि कुमार बीएसफ़ में इंसपेक्टर के पद पर कार्यरत है। परिवार और पति का निरंतर सहयोग उन्हें तैयारी के दौरान मिला जिसकी वजह से आज वो सफल होने में कामयाब हुई है। दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।
बीपीएससी (BPSC) 66वीं
मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 1838 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे। लिखित परीक्षा में सफल 1838 उम्मीदवारों का इन्टरव्यू कोविड प्रोटोकॉल के मानकों का ख्याल रखते हुए कराया गया था।
इंटरव्यू में कुल 1768 उम्मीदवार शामिल हुए थे। वहीं, 70 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। कुल 689 रिक्तियों के विरूद्ध संयुक्त मेरिट लिस्ट तैयार की गई। जिसके तहत विभागवार और रिक्तिवार सेवा आवंटन किया गया। 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 689 रिक्तियों के विरुद्ध 685 उम्मीदवारों (25 दिव्यांग उम्मीदवारों और 13 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित श्रेणी के उम्मीदवारों सहित) का चयन करते हुए फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है।