सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Amazon Bharti 2022 : अमेजन ने कंटेंट एसोसिएट पदों पर निकाली भर्ती, लिखने का शौक और अनुभव है तो फौरन यहां पर करें अप्लाई

                

ऑनलाइन यानी इन्टरनेट के माध्यम से न्यूज और मनोरंजन से जुड़े Audio Content को तैयार करने के लिए ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जिसे लिखने की समझ और अनुभव दोनों है। 

कार्य: Amazon Audible के सभी प्रोडक्ट्स से संबधित जानकारी लिखना, Edit करना और Metadata Maintenance करना।

 प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन से जुड़े फैक्ट्स को क्रॉस चेक करना और सभी संबंधित जानकारियों की प्रूफरीडिंग करना।

 

 प्रोडक्ट की कीमत(Product Price), सेल की तारीख (on-sale date), क्षेत्रीय अधिकार (Territory Rights), रॉयल्टी (Royalty Earner), संबंधित Amazon ASIN code आदि को रिव्यू करना।

शैक्षणिक योग्यता:

किसी भी विषय से स्नातक मानविकी (Humanities) से Graduation करने वालों को प्राथमिकता मिलेगी। ऑनलाइन कंटेंट(Online Content) लिखने का अनुभव । प्रोफेश्नल प्रूफरीडिंग, कॉपी एडिटिंग और फैक्ट-चेकिंग का कम से कम 01 साल का कार्य अनुभव।

डाटा बेस कॉन्सेप्ट (Excel Skills) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) आदि की जानकारी।

 

सोशल मीडिया(Social Media) और वेब आधारित रिसर्च के तरीके (Web Based Research Tools)जैसे गूगल(Google), गुडरीड्स (Goodreads) और सर्च इंजन ऑप्टमाइजेशन (SEO) की समझ।

Online Book, Podcast, Website, Blog और अन्य डिजिटल कॉन्टेंट की बेसिक जानकारी और ट्रेंड पर पकड़।

यह नियुक्ति(Amazon Bharti 2022) चेन्नई, तमिलनाडु के लिए की जाएगी।

Amazon Audible क्या है?

लोकप्रिय इ-कॉमर्स वेबसाइट Amazon नियंत्रित कंपनी ऑडिबल किताबों, न्यूजपेपर, मैग्जीन(Audible Books, इसके अलावा अख़बार, मैगजीन) आदि का ऑनलाइन संस्करण उपलब्ध कराती है।

वहीं इस पर Original Shows, TV Shows and Radio Channels भी उपलब्ध हैं।

 

अप्लाई कैसे करें:

 Amazon Jobs की पेज पर जाकर या दिए गए लिंक पर क्लिक करें। Image source-google 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

बिहार के गांव के लड़के ने रचा इतिहास: बना जूनियर वैज्ञानिक, मिली बड़ी उपलब्धि!

बिहार के गांवों में छिपी प्रतिभाओं ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। एक साधारण परिवार से आने वाले इस होनहार लड़के ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन गया है। इस प्रतिभाशाली छात्र को जूनियर वैज्ञानिक के तौर पर बड़ी पहचान मिली है। ग्रामीण परिवेश में सीमित संसाधनों के बावजूद इतनी बड़ी सफलता हासिल करना युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। दिव्यांशु भूषण की यह उपलब्धि उन छात्रों के लिए एक प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं और कठिन परिश्रम से उन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं। उनके माता-पिता का गर्व स्वाभाविक है, और क्षेत्र के लोग भी उनकी इस सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रेरणा देने वाली कहानी यह लड़का बिहार के एक छोटे से गांव का रहने वाला है, जो समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर प्रखंड के बाजीतपुर गांव का सुदूर क्षेत्र है। जहां न तो तकनीक की भरमार है और न ही उच्च शिक्षा के साधन। बावजूद इसके, उसने अपनी पढ़ाई और वैज्ञानिक अनुसंधान में रुचि से यह मुकाम हासिल किया। सीमित संसाधनों के बावजूद उसने विज्ञान और तकनीक में गहरी रुचि दिखाई। जू...