Airtel 5G Launch India in August 2022:
5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद भारती एयरटेल ने बुधवार को बड़ी घोषणा की है। भारती एयरटेल ने कहा कि वह देश में 5जी सेवाएं को अगस्त 2022 में ही शुरू करने वाली है। भारती एयरटेल ने इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी ने देश में 5जी की लॉन्चिंग को लेकर नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ पार्टनरशिप भी की है।
भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने बड़ी घोषणा की है। कंपनी इस महीने ही 5G सर्विस को देश में लॉन्च करने वाली है। इससे पहले जियो ने संकेत दिया था वो 15 अगस्त को 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है। अगर जियो से पहले एयरटेल ये सर्विस लॉन्च कर देती है तो ये ऐसा करने वाली देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बन जाएगी।
अगस्त में लॉन्च होगी ऐयरटेल की 5G सर्विस
एयरटेल के MD और CEO Gopal Vittal ने 5G सर्विस रोलआउट को लेकर बताया कि हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि एयरटेल 5G सर्विस को अगस्त महीने में ही रोलआउट करने जा रही है। इसके लिए एग्रीमेंट्स फाइनल हो गए हैं। वैसे तीनों टेलीकॉम कंपनी में 5G नेटवर्क टेस्ट करने वाला एयरटेल पहला टेलीकॉम ऑपरेटर है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें। Image credit -youtube