जानिए विप्रो में नौकरी छोड़ यूट्यूब से करोड़ो रुपए कमाने वाले अरुण कुशवाहा उर्फ छोटे मियां के बारे में
छोटे मियां यानी अरुण कुशवाहा को आपने कई मज़ेदार YouTube वीडियोज़ में देखा होगा। 'छोटे मियां' के नाम से मशहूर अरुण कुशवाहा एक एक्टर, यूट्यूबर और राइटर हैं।
जब से इण्डिया में इन्टरनेट सस्ते हुए हैं, कई नए चेहरों ने यूट्यूब पर नाम कमाया है। इन्हीं नामों में से एक नाम अरुण कुशवाहा है, लेकिन इस नाम के साथ इन्हें कम ही लोग जानते हैं क्योंकि इन्हें लोग यूट्यूब पर मिले ख्याति से जानते हैं जहां पर इन्हें इनके देखने वाले छोटे मियां से अधिक जानते है।
कौन है अरुण कुशवाहा (छोटे मियां)? साल 1990 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्में अरुण कुशवाहा की फैमिली में उनके पैरेंट्स एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन है।
अरुण ने अरुण ने ग्वालियर के 'केंद्रीय विद्यालय' से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने ग्वालियर की 'जीवाजी यूनिवर्सिटी' से BCA और MCA किया है। अरुण ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से रशियन लैंग्वेज में ग्रेजुएशन भी किया है।
TVF से की थी शुरुआत
टीवीएफ चैनल के सिरीज से पहली बार पॉपुलर हुए थे। 2017 में, उन्होंने एक अभिनेता और लेखक के रूप में टीवीएफ क़तियापा में शामिल होने के लिए विप्रो को छोड़ दिया। इसके अलावा टीएसपी (tsp) यूट्यूब चैनल पर भी इन्होंने काम किया है। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि अरूण कुशवाहा की पहली जॉब विप्रो जैसी बड़ी कम्पनी में लगी थीं, लेकिन अपने एक दोस्त के कहने पर जो टीवीएफ़ यूट्यूब चैनल पर पहले से काम कर रहा था। उसी के कहने पर टीवीएफ में एक रॉल के लिए अप्लाई किया था। उसके दोस्त को पता था कि अरूण कुशवाहा इस दुनियां के लिए बना है। अरुण टीवीएफ में आने से पहले अपने चैनल पर डब मैशप किया करते थे।
अरूण कुशवाहा ( छोटे मियां) को इस कारण मज़ाक उड़ाया जाता था
अरुण कि हाइट नार्मल से छोटी है जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशान होना पड़ा था। लोग उनकी हाइट का मजाक उड़ाते थे,
मात्र 4.5 फीट की हाइट में भी उनका मोटीवेशन कभी कम नहीं हुआ। इस बात का छोटे मियां को काफी बुरा लगता था।
लेकिन उन्होंने कभी इस अपनी एक्टिंग के आड़े नहीं आने दिया।
छोटे मियां को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। अक्सर स्कूल और कॉलेज में यार दोस्तों के बीच अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड स्टार्स की मिमिक्री किया करते थे।
उन्होंने तरह तरह के रोल किए और लोगों का खूब एंटरटेनमेंट किया। आज भी यूट्यूब पर वे एक्टिव है और दर्शक उन्हें खूब पसंद करते हैं।
अरुण कुशवाहा अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की फिल्म दसवी में अहम भूमिका निभाई है। वैसे बॉलीवुड में अरुण कुशवाहा ने साल 2019 में एंट्री ली थी जब उन्होंने लुका-छिपी से डेब्यू किया था।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन ,बायोोग्राफी, बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।
Image credit -instagram