उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में पति के साथ मायके जा रही गर्भवती महिला को एक डंपर ने कुचल दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर की वजह से महिला ने बच्ची को जन्म दे दिया। नवजात बच्ची को आगरा के राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है।
पति के साथ अपने मायके जा रही थी गर्भवती महिला
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरूवार, 21 जुलाई की ये घटना आगरा के धनौली गांव में घटी। 24 साल की कामिनी अपने पति रामकुमार के साथ बाइक से फिरोजाबाद के बरतरा गांव अपने मायके जा रही थी। धनौली गांव के पास ही बाईपास रोड पर जब ये लोग पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही एक दूसरी मोटरसाइकिल ने रामकुमार की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर पीछे बैठी कामिनी दूर सड़क पर बीचों-बीच जा गिरीं।
डंपर ने रौंद दी गर्भवती महिला को
इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एक डंपर ने कामिनी के शरीर के ऊपरी हिस्से को कुचल दिया. शरीर का ऊपरी हिस्सा कुचलने के चलते निचले हिस्से पर दबाव बना और बीच सड़क पर कामिनी ने बच्ची को जन्म दे दिया. और शरीर पर डंपर चढ़ने की वजह से कामिनी की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर मां की मौत, नवजात सही सलामत
इस घटना का सबसे दर्दनाक पहलू यह था कि कामिनी ने बच्ची को जन्म दिया, लेकिन अपनी बेटी का मुंह देखे बिना उसने दुनिया को अलविदा कह चुकी थी. सड़क पर हुए इस हादसे को जब लोगों ने देखा तो वो सिहर उठे, क्योंकि मां की मौत हो चुकी थी. वहीं पास में नवजात बच्ची किलकारी भर रही थी।
लोगों ने कामिनी की नवजात बच्ची को तत्काल ही राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। नवजात बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि बच्ची तुरंत अस्पताल आ गई थी। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। कामिनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कामिनी का पति को भी चोटें आयी हैं। उधर, पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और डंपर छोड़कर भागे चालक की तलाश की जा रही है।
पति का रो-रो कर हुआ हाल बुरा
घटना के बाद उसके पति का रो-रोकर बुरा हाल है। उसने बताया कि हम मुश्किल से 5 किलोमीटर ही आगे बढ़े होंगे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कामिनी बाइक से गिर गई। हादसे के बाद मेरे होश उड़ गए, मैं कामिनी को देख रहा था। तब उधर से गुजर रहे लोगों ने मेरी बच्ची को उठाया। मैं उसे लेकर वहीं बैठा था तब कुछ लोग उसे लेकर जिला अस्पताल गए। एंबुलेंस आने के बाद मैं पत्नी के शव के साथ अस्पताल पहुंचा।
भतीजी की मौत के सदमे में चल बसा
चाचा कैंसर से पीड़ित चाचा कालीचरन को देखने के लिए कामिनी मायके आ रही थी, भतीजी की मौत के सदमे में वे भी चल बसे। कामिनी के चाचा को कैंसर था और पिछले एक सप्ताह से हालत बिगड़ रहीं थी। इसके चलते वह उन्हें देखने के लिए जिद पर अड़ी थी। उसका कहना था कि प्रसव के बाद वह नहीं जा पाएगी। इधर, भतीजी की मौत के बाद शाम साढ़े सात बजे चाचा कालीचरन की मौत भी हो गई। Image source-google
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।