वैसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ (Black and White) नाम से सुधीर चौधरी के नए शो का नाम हो सकता है।बता दें कि सुधीर चौधरी और ‘आजतक‘ मिलकर अपने 100 मिलियन व्युअर्स के लिए नया शो लाने की दिशा में प्रयास कर रहे थे।
वैसे शो के नाम पर सुधीर चौधरी से जब उनके उनसे पूछा गया तो उन्होंने ट्विट किया है कि कुछ ही घंटो की बात है,
'राज़ को राज़ रहने दो…बस कुछ ही घंटों की बात है। मिलते हैं आज रात 9 बजे'
'आजतक' चैनल पर अपने नए शो का नाम तय करने के लिए सुधीर चौधरी द्वारा मांगी गई प्रशंसकों से राय के तरीके को भी लोगों ने खूब पसंद किया था और उन्हें बड़ी संख्या में चैनल के नाम भेजे थे। सुधीर चौधरी के नए शो का नाम क्या हो, इस पर दर्शकों ने दिए तीन लाख से ज्यादा सुझाव दिए थे।
इसके अलावा सुधीर चौधरी ने ‘आजतक’ पर अपने नए शो का नाम तय करने के लिए अपने प्रशंसकों से उनकी राय भी मांगी थी। इसके लिए ‘आजतक’ की ओर से ट्विटर स्पेस भी आयोजित किया गया था।
सुधीर चौधरी इससे पहले ‘जी न्यूज’ में जब थे तो वहां पर लगभग एक दशक से ज्यादा समय तक चैनल के लोकप्रिय शो ‘डीएनए’ (DNA) को होस्ट करते थे। जी समूह’ (Zee Group) के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ (Zee News) के एडिटर-इन-चीफ और सीईओ के पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने अब ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह के साथ नई पारी शुरू की है। उन्होंने इस समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक‘ में बतौर कंसल्टिंग एडिटर जॉइन किया है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें। देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।
Image source-google