वो नियम ये है की आपके घर को कोई भी सदस्य सूर्य उदय होने के बाद अगर तुलसी में जल देता है और मंत्र बोलते हैं तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देता है। और सुख समृद्धि बनी रहती हैं। जल चढ़ाते समय का नियम हैं और कौन सा मंत्र है। बोलकर जल अर्पित करना चाहिए ।
मंत्र बोलने से घर मे नकारत्मक शक्ति भागती हैं और सुख समृद्धि आती है। कौन सा मंत्र बोला जाता हैं हमारे ग्रंथो में लिखा है की बिना स्नान किए तुलसी जी के पत्ता को नहीं तोड़ना चाहिए और ना ही छूना ही चाहिए।
हमेशा स्नान करके ही तुलसी में जल देना चाहिए वस्तु शस्त्र के अनुसार तुलसी में जल देने से पहले कुछ नहीं खाना चाहिए । बिना भोजन किए तुलसी में जल समर्पित करने से अच्छा फल प्राप्त होता हैं।तुलसी में जल देते समय ऐसा कौन सा वस्त्र धारण करना चाहिए शास्त्र के अनुसार वो वस्त्र धारण करना चाहिए जो की सिलाई नहीं किया हो और एक ही रंग का होना चाहिए । ऐसा वस्त्र धारण करने से सर्वैत्तम होता हैं। शास्त्र में ये लिखा की रविवार में जल नहीं अर्पित करना चाहिए क्योंकी रविवार को मां लक्ष्मी विश्राम करती हैं आइए आपको बता देती हूं की, वो कौन सा मंत्र है। मंत्र इस प्रकार हैं- 'महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते.'
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास। Image source-google