सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ऐसे कैसे पढ़ेगा और बढ़ेगा इंडिया? नवोदय और केंद्रीय विद्यालयों में हज़ारों शिक्षकों के पद ख़ाली!

नवोदय और केंद्रीय सरकारी विद्यालय अपनी उच्च स्तर की शिक्षा गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं। इनका स्तर प्राइवेट स्कूलों के मोटी फिस वाले बच्चों को टक्कर देता है। ऐसे में जब इन स्कूलों में शिक्षक ही नहीं होंगे, तो पढ़ाई-लिखाई कैसे होगी।

नवोदय और केंद्रीय सरकारी विद्यालय अपनी उच्च स्तर की शिक्षा गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं। इनका स्तर प्राइवेट स्कूलों के मोटी फिस वाले बच्चों को टक्कर देता है। ऐसे में जब इन स्कूलों में शिक्षक ही नहीं होंगे, तो पढ़ाई-लिखाई कैसे होगी।

बिना स्कूल में गुरु भारत कैसे बनेगा विश्वगुरु ? गुरुओं की इतनी कमी है कि हजारों की संख्या में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली हैं। देश में जहां रोज़गार की मार है वहीं शिक्षा के क्षेत्र में रिक्त पदों की भरमार है और ये सरकार खुद कह रही है। लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सरकार ने बताया है कि केंद्रीय विद्यालयों में टीचर्स के 12 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। वहीं अगर नवोदय विद्यालय की बात करें, तो यहां 2021 में टीचर्स के कुल 3158 पद खाली हैं।

बता दें कि श्रेणी के आधार पर खाली पदों को देखा जाए तो केंद्रीय विद्यालय में सबसे ज्यादा 457 पद ओबीसी यानी अन्य पिछड़ा वर्ग के टीचर्स के खाली हैं। तो वहीं अनुसूचित जाति श्रेणी में 337, अनुसूचित जनजाति में 168 और ईडब्लूएस श्रेणी में 163 पद खाली हैं। नवोदय विद्यालयों में सबसे ज्यादा 676 पद अन्य पिछड़ा वर्ग कैटेगरी में खाली हैं। एससी श्रेणी में 470, एसटी में 234 और ईडब्लूएस श्रेणी में 194 पद खाली हैं।
केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग की खाली सीटों की संख्या 
संसद के मौजूदा मानसून सत्र में तमिलनाडु से एआईएडीएमके सांसद पी रविन्द्रनाथ ने केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग की खाली सीटों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने पूछा था कि देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के कितने पद खाली हैं और सरकार की ओर से इन्हें भरने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?

इसके जवाब में सरकार की ओर से ये जानकारी दी गई कि केंद्रीय विद्यालय संगठन में टीचिंग स्टाफ के कुल 12,044 पद खाली हैं। जबकि 1322 पद नॉन टीचिंग स्टाफ के खाली हैं। ये आंकड़ा 30 जून 2022 तक का है। केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग स्टाफ की सबसे ज्यादा कमी तमिलनाडु में है। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि तमिलनाडु में 1162, मध्यप्रदेश में 1066, कर्नाटक में 1006 और पश्चिम बंगाल में 964 टीचर्स के पद खाली हैं।

शिक्षा मंत्रालय के नवोदय विद्यालयों में खाली टीचर्स के पदों बताई संख्या 
इससे पहले कटक से लोकसभा सांसद भर्तृहरि महताब के एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्रालय ने नवोदय विद्यालयों में खाली टीचर्स के पदों का ब्यौरा भी दिया था। शिक्षा मंत्रालय ने बताया था कि साल 2019 में नवोदय विद्यालयों में टीचर्स के कुल 3160 पद, 2020 में 3414 पद खाली थे। नवोदय विद्यालयों में टीचर्स के सबसे ज्यादा खाली पद झारखंड में हैं। जहां 230 टीचर्स के पद खाली हैं। इसके बाद नंबर आता है मध्यप्रदेश का, जहां खाली पदों की संख्या 224 हैं।   देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com (भारतप्राइम.कॉम) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास। Image source-google 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

बिहार के गांव के लड़के ने रचा इतिहास: बना जूनियर वैज्ञानिक, मिली बड़ी उपलब्धि!

बिहार के गांवों में छिपी प्रतिभाओं ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। एक साधारण परिवार से आने वाले इस होनहार लड़के ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन गया है। इस प्रतिभाशाली छात्र को जूनियर वैज्ञानिक के तौर पर बड़ी पहचान मिली है। ग्रामीण परिवेश में सीमित संसाधनों के बावजूद इतनी बड़ी सफलता हासिल करना युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। दिव्यांशु भूषण की यह उपलब्धि उन छात्रों के लिए एक प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं और कठिन परिश्रम से उन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं। उनके माता-पिता का गर्व स्वाभाविक है, और क्षेत्र के लोग भी उनकी इस सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रेरणा देने वाली कहानी यह लड़का बिहार के एक छोटे से गांव का रहने वाला है, जो समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर प्रखंड के बाजीतपुर गांव का सुदूर क्षेत्र है। जहां न तो तकनीक की भरमार है और न ही उच्च शिक्षा के साधन। बावजूद इसके, उसने अपनी पढ़ाई और वैज्ञानिक अनुसंधान में रुचि से यह मुकाम हासिल किया। सीमित संसाधनों के बावजूद उसने विज्ञान और तकनीक में गहरी रुचि दिखाई। जू...