नवोदय और केंद्रीय सरकारी विद्यालय अपनी उच्च स्तर की शिक्षा गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं। इनका स्तर प्राइवेट स्कूलों के मोटी फिस वाले बच्चों को टक्कर देता है। ऐसे में जब इन स्कूलों में शिक्षक ही नहीं होंगे, तो पढ़ाई-लिखाई कैसे होगी।
बिना स्कूल में गुरु भारत कैसे बनेगा विश्वगुरु ? गुरुओं की इतनी कमी है कि हजारों की संख्या में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली हैं। देश में जहां रोज़गार की मार है वहीं शिक्षा के क्षेत्र में रिक्त पदों की भरमार है और ये सरकार खुद कह रही है। लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सरकार ने बताया है कि केंद्रीय विद्यालयों में टीचर्स के 12 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। वहीं अगर नवोदय विद्यालय की बात करें, तो यहां 2021 में टीचर्स के कुल 3158 पद खाली हैं।
बता दें कि श्रेणी के आधार पर खाली पदों को देखा जाए तो केंद्रीय विद्यालय में सबसे ज्यादा 457 पद ओबीसी यानी अन्य पिछड़ा वर्ग के टीचर्स के खाली हैं। तो वहीं अनुसूचित जाति श्रेणी में 337, अनुसूचित जनजाति में 168 और ईडब्लूएस श्रेणी में 163 पद खाली हैं। नवोदय विद्यालयों में सबसे ज्यादा 676 पद अन्य पिछड़ा वर्ग कैटेगरी में खाली हैं। एससी श्रेणी में 470, एसटी में 234 और ईडब्लूएस श्रेणी में 194 पद खाली हैं।
केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग की खाली सीटों की संख्या
संसद के मौजूदा मानसून सत्र में तमिलनाडु से एआईएडीएमके सांसद पी रविन्द्रनाथ ने केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग की खाली सीटों का मुद्दा उठाया था। उन्होंने पूछा था कि देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के कितने पद खाली हैं और सरकार की ओर से इन्हें भरने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?
इसके जवाब में सरकार की ओर से ये जानकारी दी गई कि केंद्रीय विद्यालय संगठन में टीचिंग स्टाफ के कुल 12,044 पद खाली हैं। जबकि 1322 पद नॉन टीचिंग स्टाफ के खाली हैं। ये आंकड़ा 30 जून 2022 तक का है। केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग स्टाफ की सबसे ज्यादा कमी तमिलनाडु में है। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि तमिलनाडु में 1162, मध्यप्रदेश में 1066, कर्नाटक में 1006 और पश्चिम बंगाल में 964 टीचर्स के पद खाली हैं।
शिक्षा मंत्रालय के नवोदय विद्यालयों में खाली टीचर्स के पदों बताई संख्या
इससे पहले कटक से लोकसभा सांसद भर्तृहरि महताब के एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्रालय ने नवोदय विद्यालयों में खाली टीचर्स के पदों का ब्यौरा भी दिया था। शिक्षा मंत्रालय ने बताया था कि साल 2019 में नवोदय विद्यालयों में टीचर्स के कुल 3160 पद, 2020 में 3414 पद खाली थे। नवोदय विद्यालयों में टीचर्स के सबसे ज्यादा खाली पद झारखंड में हैं। जहां 230 टीचर्स के पद खाली हैं। इसके बाद नंबर आता है मध्यप्रदेश का, जहां खाली पदों की संख्या 224 हैं। देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com (भारतप्राइम.कॉम) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास। Image source-google