बिहार दारोगा रिजल्टः बेटियों ने बढ़ाया पिता का मान, दो सगी बहने एक साथ बनीं दारोगा, बोले पिता- बेटियों ने सच किया सपना
बिहार दारोगा बहाली के रिजल्ट को लेकर नवादा जिले के एक प्रेरणा देने वाली खबर है। जिले के छोटे दुकानदार की दो बेटियों ने एक साथ दारोगा बनकर अपने माता-पिता के साथ - साथ पूरे परिवार का नाम रौशन कर दिया। इस उपलब्धि से उनका परिवार फूले नहीं समा रहा है। पूरे इलाके में इस बात की चर्चा जोरों पर है। नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए दोनों बहनें प्रेरणा श्रोत बन गई हैं।
जिले के पकरीबरावां बाजार निवासी मदन साव एवं रेखा देवी की पुत्री पूजा कुमारी एवं प्रिया कुमारी ने दारोगा की परीक्षा में सफलता पाई। एक छोटी सी दुकान चलाने वाले मदन साव कहते हैं कि आज उनका सपना पूरा हो गया है। उनकी दो बेटियां सफलता का इतिहास रच अपने परिवार एवं गांव का नाम रौशन की है। पूजा ने प्रथम प्रयास में जबकि प्रिया ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है।
पूजा ने बताया कि उसका यह पहला था जबकि उसकी बहन प्रिया को दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली। दोनों की शुरूआती पढ़ाई गंव पकरीबरावां से हुई। गांव के स्कूल से दसवीं बोर्ड पूरा करने के बाद दोनों बहनों ने कृषक महाविद्यालय धेवहा से प्लस 2 और डिग्री की पढ़ाई की। पिता ने कम आमदनी के बावजूद दोनों का भरपूर सहयोग किया। उनकी पढ़ाई और तैयारी में नानी घर के रिश्तेदारों ने भी मदद की। पूजा और प्रिया बताती हैं कि सेल्फ स्टडी और ग्रुप स्टडी से उन्हें काफी लाभ मिला।
आपदोनों को bharatprime.com की ओर से आपके पुरे परिवार को एवं ढेर सारी शुभकामनाएं !
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें। देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास। Image source-google