कौन है यूट्यूबर गौरव तनेजा ( Flying Beast)?
गौरव एक यूट्यूबर हैं। Flying Beast, Fit Muscle TV और Rasbhari Ke Papa नाम से इनके यूट्यूब चैनल हैं। फिटनेस और डेली लाइफ से जुड़े वीडियो बनाते हैं।
क्या है पूरा मामला क्यों गिरफ़्तार हुए यूट्यूबर गौरव तनेजा (फ्लाइंग बीस्ट):
उत्तर प्रदेश के नोएडा में लागू धारा 144 का उल्लंघन करना यूट्यूबर गौरव तनेता को भारी पड़ गया। शहर में अव्यवस्था उत्पन्न करने के आरोप में सेक्टर 49 थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। तनेता ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए मेट्रो स्टेशन के नीचे फॉलोवर्स की भीड़ जुटाई थी, जिसकी वजह से यातायात व्यवस्था की हालत खराब हो गई थी। लोग जाम में फंसे रहे। तनेजा के फॉलोवर्स को काबू में करने में मेट्रो अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Image source-twitter जन्मदिन पर कैसे आ गई इतनी भीड़?
बता दें कि तनेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने जन्मदिन की जानकारी दी थी। इसके बाद शनिवार को सेक्टर-51 स्थित मेट्रो स्टेशन पर तनेजा के फॉलोवर्स का सैलाब उमड़ पड़ा। भीड़ इतनी जबर्दस्त थी कि मेट्रो में आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फैन को काबू में करने के लिए मेट्रो कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मेट्रो के नीचे सड़कों पर भी लंबा जाम लग गया।
नोएडा में धारा 144 लागू है। इसके अलावा भी बिना अनुमति के मेट्रो स्टेशन के नीचे इतनी ज्यादा भीड़ इकट्ठा करना यूट्यूबर को भारी पड़ गया। धारा 144 के उलंघन और शहर में अव्यवस्था उत्पन्न करने के आरोप में सेक्टर 49 थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।
Image source-google