कन्हैयालाल हत्याकांड: Rajasthan के अजमेर शरीफ के मौलवी समेत पुलिस ने नफरती भाषण के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तार | kanhaiyalal massacre | cleric | Arrested
Udaipur Murder: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में पुलिस ने नफरती भाषण के आरोप में एक मौलवी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें इन लोगों ने पैगंबर के कथित अपमान का बदला लेने के लिए कथित तौर पर सिर कलम करने का आह्वान किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया: उदयपुर की एक स्थानीय अदालत ने दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के दोनों आरोपियों को 13 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के दोनों आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को एक पुलिस वैन में अदालत लाया गया। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों के चेहरे ढके हुए थे और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस को शक है कि 17 जून को अजमेर दरगाह के मुख्य प्रवेश द्वार से दिए गए नफरती भाषण से उकसावे में आकर दो लोगों ने मंगलवार को उदयपुर में एक दर्जी की हत्या कर दी। सूत्रों ने बताया कि दर्जी की हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने वही नारे लगाए जो उस दिन नफरती भाषण के दौरान लगाए गए थे।
दरगाह थाने के एसएचओ दलवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मौलवी फकर जमाली, रियाज और ताजिम के रूप में हुई, जिन्हें बुधवार रात को पकड़ा गया।
अजमेर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि मुख्य आरोपी गौहर चिश्ती फरार है और उसकी तलाश जारी है।
एचएचओ सिंह ने कहा, ‘‘अजमेर दरगाह के निजाग गेट से दिए गए नफरती भाषण के दौरान वे (आरोपी) भी गौहर चिश्ती के साथ मौजूद थे।’’
उल्लेखनीय है कि भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पैगंबर के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी के विरोध में 17 जून को रैली निकाली गई थी। रैली शुरू होने से कुछ समय पहले, गौहर और अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया और कथित तौर पर पैगंबर के अपमान का बदला लेने का आह्वान किया था।
कन्हैयालाल हत्याकांड के वायरल वीडियो पर कमेंट करने वाला भी हुआ गिरफ्तार: राजस्थान के उदयपुर में हुए दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के वायरल वीडियो पर एक युवक ने लाइक कर आपत्तिजनक कमेंट किया। मामला नोएडा के सेक्टर 168 का है जहां पुलिस ने युवक को अपने हिरासत में ले लिया है। युवक के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
ग्रामीणों ने लिखित सूचना दी कि सेक्टर 168 स्थित छपरौली निवासी आशिफ खान पुत्र युसुफ खान ने फेसबुक पर उदयपुर में हुई घटना के वायरल वीडियो को लाइक कर कमेंट बॉक्स में लिखा "बहुत अच्छा किया मेरे भाई" इस कमेंट को गांव के ही एक युवक ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि उदयपुर में हुई दर्जी की हत्या के मामले के आरोपियों को उकसाने में इन चारों की भी कोई भूमिका थी या नहीं?
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ज्योतिष , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।