बोरिस जॉनसन ने UK PM के पद से इस्तीफा दिया, इन 2 भारतीय मूल के नेताओं का नाम है नए पीएम के लिस्ट में
UK Prime Minister Boris Johnson Resigns: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तमाम विवादों के बाद आखिरकार अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके खिलाफ अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में बगावत हो गई थी। जॉनसन अपनी कैबिनेट के दर्जनों मंत्रियों के एक के बाद एक इस्तीफा देने के बाद पूरी तरह अलग-थलग पड़ गए थे। हालांकि, जॉनसन इस पद पर तब तक बने रहेंगे, जब तक नया प्रधानमंत्री नहीं चुन लिया जाता है। मीडिया के सामने लाइव आकर उन्होंने इस्तीफे का ऐलान किया।
पीएम बोरिस जॉनसन को क्यों इस्तीफा देना पड़ा
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद क्रिस पिंचर को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का करीबी समझा जाता है। पिंचर की डिप्टी चीफ व्हिप पद पर नियुक्ति के चार महीने बाद 3- जून में ब्रिटिश मीडिया द सन ने एक रिपोर्ट में दावा किया कि उन्होंने लंदन के एक प्राइवेट क्लब में दो मर्दों को आपत्तिजनक तरीके से छुआ था।
इतना ही नहीं, हाल के समय में कई मीडिया में क्रिस पिंचर के खिलाफ कथित यौन दुर्व्यवहार के कम से कम छह अन्य मामले रिपोर्ट किए गए। बवाल बढ़ने के बाद पिंचर को कंजर्वेटिव पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया। उन्हें डिप्टी चीफ व्हिप पद से भी हटा दिया गया। इसके बाद भी यह बवाल खत्म नहीं हुआ और पार्टी में बगावत शुरू हो गई।
जॉनसन के इस्तीफे के बाद जिन नेताओं को उनके उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है, आइए जानते हैं उनके बारे में।
सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) सुएला ब्रेवरमैन भारतीय मूल के हैं। प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल मानी जा रहीं ब्रिटिश सांसद सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। बौद्ध धर्म में यकीन रखने वाली सुएला फिलहाल इंग्लैंड और वेल्स की अटॉर्नी जनरल के तौर पर अहम जिम्मेदारी संभाल रही हैं। इस पद के लिए शपथ उन्होंने बौद्ध धर्मग्रंथ धम्मपद के नाम से ली थी। उनके पिता क्रिस्टी फर्नांडिज की जड़ें गोवा से जुड़ी हैं। उनकी मां उमा फर्नांडिज भी संसद का चुनाव लड़ चुकी हैं।
यूके के अगले पीएम के दावेदारों में भारतीय मूल के ऋषि सुनक का नाम भी है। अगर ऐसा होता है कि ऋषि यूके के पीएम बनने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति होंगे। ऋषि सुनक वित्त विभाग का चांसलर पद संभाल रहे थे। कोविड संकट से ब्रिटेन को उबारने में ऋषि की खूब प्रशंसा हुई। सुनक की तरफ से शुरू किए गए रोजगार कार्यक्रम के तहत 514 बिलियन डॉलर तक की मदद लोगों को मिली थी। वह भारत की अग्रणी कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायणमूर्मि के दामाद हैं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें। देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।
Image source-twitter