LPG Gas Cylinder: राशनकार्ड धारकों को मुफ्त मिलेंगे 3 सिलेंडर, लाभ उठाने के लिए सात दिन में कर ले यह काम
Image source-google
क्या आप भी सालभर में 3 फ्री सिलेंडर (Rasoi Gas LPG Cylinder) का लाभ उठाना चाहते हैं? यहां आपके लिए अच्छा मौका है।
Free Rasoi Gas LPG Cylinder: कौन नहीं चाहेगा कि इस बढ़ती महंगाई और बढ़ते एलपीजी सिलेंडर के कीमतों के बीच यह शानदार सुविधा लें, तो आप भी सालभर में 3 फ्री सिलेंडर (Rasoi Gas LPG Cylinder) का लाभ उठाना चाहते हैं? यहां आपके लिए अच्छा मौका है। अगर आप कुछ नियम और शर्तों को पूरा करते हैं, तो आपको साल में 3 फ्री रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर मिल सकते हैं। दरअसल, सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की मदद कर रही है। सरकार पहले भी गरीब परिवारों को फ्री राशन जैसी सुविधा देती आई है और अब सरकार फ्री सिलेंडर भी ऐसे परिवारों को दे रही है। आइए जानते हैं आप कैसे फायदा उठा सकते हैं।
राशन कार्ड धारकों को ही मिलेगा यह लाभ
सरकार की तरफ से दिये जाने वाले फ्री गैस सिलेंडर आप भी ले सकते हैं। अगर आपके पास भी अन्त्योदय कार्ड हैं तो आप फ्री सिलेंडर का लाभ उठा सकते हैं। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, राशन कार्डधारक को सालाना तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। सरकार ने मुफ्त सिलेंडर पाने के लिए कुछ नए नियम भी जोड़ दिये हैं। इन नियमों के पालन के बाद ही लोगों को मुफ्त सिलेंडर मिल पाएंगे।
इन लोगों को मिलेगा यह लाभ
सरकार के फ्री तीन गैस सिलेंडर का लाभ के लिए कुछ शर्तों का पूरा होना अनिवार्य है। पहला, लाभार्थी को उत्तराखंड का निवासी होना अनिवार्य है। दूसरा, इसके लिए अंत्योदय राशन कार्ड धारकों का गैस कनेक्शन कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
बस करा लें ये जरुरी काम
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहतो हैं तो इसी महीने यानी जुलाई में अपने अंत्योदय कार्ड को लिंक करा लें। अगर आप दोनों को आपस में लिंक नहीं करते हैं तो आप सरकार की मुफ्त गैस सिलेंडर योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। यानी आपके पास करीब सात दिन का समय बचा है।
ये ख़बर आपने पढ़ी हिंदी वेबसाइट bharatprime.com पर। देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।