सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बिहार का समस्तीपुर जिला इस मामले में पूरे राज्य में रहा अव्वल; जानने के बाद आप भी कहेंगे वाह!

                       
आजादी के अमृत वर्ष में केंद्र सरकार के विद्युत मंत्रालय की ओर से 30 जुलाई तक उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य: पावर @ 2047 के तहत अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को शहर के बारह पत्थर स्थित कर्पूरी सभागार में बिजली महोत्सव मनाया गया। यहां बताया गया कि समस्तीपुर जिला शहरी क्षेत्र व नगर निगम में स्मार्ट मीटर लगाने वाला पहला जिला बन गया है।

                     

यहां शहर में 19100 लक्ष्य के बीच 19400 स्मार्ट मीटर लगाए गए। वहीं इस अवसर पर स्थानीय विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में काफी विकास व सुधार हुआ है। कर्मचारियों की मेहनत से यह संभव हुआ है। राज्य में 1200-1400 मेगावाट बिजली कम है। इसके आपूर्ति की व्यवस्था जरूरी है।

वहीं समस्तीपुर के मोहीउद्दीन नगर विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि किसानों की खुशहाली बिजली पर निर्भर है इसलिए उनतक बिजली की पहुंच बनाना अति आवश्यक है। साथ में ये भी कहा कि उर्जा संरक्षण ही उर्जा के उत्पादन का उपाय है। उन्होंने जनसमूह के घर से लेकर बाहर तक बिजली के सही इस्तेमाल पर जोर दिया। वहीं डीएम योगेन्द्र सिंह ने जिला में लगातार बिजली सेवा में सुधार की बात कही।

               

क्या है आज़ादी का अमृत महोत्सव वर्ष?

आजादी का अमृत महोत्सव ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav’ काफी चर्चित है। दरअसल देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) जी की दांडी यात्रा की वर्षगांठ Dandi Yatra anniversary of Father of the Nation Mahatma Gandhi के अवसर पर 12 मार्च 2021 को देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी Prime Minister Shri Narendra Modi जी ने साबरमती आश्रम से पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर आजादी के अमृत महोत्सव का श्रीगणेश किया था।              देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com (भारतप्राइम.कॉम) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास। Image source-google 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

तेज प्रताप यादव बोले – “मेरे लिए मम्मी-पापा ही सब कुछ हैं”, आरजेडी से निष्कासन के बाद दी पहली प्रतिक्रिया

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने पहली बार सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है। रविवार को उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए माता-पिता के प्रति अपना स्नेह और समर्पण जाहिर किया। तेज प्रताप यादव ने लिखा, "मेरे प्यारे मम्मी-पापा, मेरी पूरी दुनिया आप दोनों में ही सिमटी है। आप ही मेरे लिए भगवान से बढ़कर हैं। आपके दिए हुए किसी भी आदेश का पालन मेरे लिए सर्वोपरि है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे सिर्फ़ आपका प्यार और भरोसा चाहिए, और कुछ नहीं। अगर पापा आप नहीं होते, तो ना ये पार्टी होती, और ना राजनीति में कुछ जयचंद जैसे लालची लोग मेरे साथ होते। बस यही दुआ करता हूं कि आप दोनों हमेशा स्वस्थ और खुश रहें।" इससे पहले, 24 मई को तेज प्रताप यादव के फ़ेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट सामने आई थी, जिसमें उन्होंने 12 साल पुराने एक प्रेम संबंध का ज़िक्र किया था। हालांकि, बाद में तेज प्रताप ने यह पोस्ट हटा दी और सफाई देते हुए कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था। इस विवाद के बाद आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्र...