आजादी के अमृत वर्ष में केंद्र सरकार के विद्युत मंत्रालय की ओर से 30 जुलाई तक उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य: पावर @ 2047 के तहत अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को शहर के बारह पत्थर स्थित कर्पूरी सभागार में बिजली महोत्सव मनाया गया। यहां बताया गया कि समस्तीपुर जिला शहरी क्षेत्र व नगर निगम में स्मार्ट मीटर लगाने वाला पहला जिला बन गया है।
यहां शहर में 19100 लक्ष्य के बीच 19400 स्मार्ट मीटर लगाए गए। वहीं इस अवसर पर स्थानीय विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में काफी विकास व सुधार हुआ है। कर्मचारियों की मेहनत से यह संभव हुआ है। राज्य में 1200-1400 मेगावाट बिजली कम है। इसके आपूर्ति की व्यवस्था जरूरी है।
वहीं समस्तीपुर के मोहीउद्दीन नगर विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि किसानों की खुशहाली बिजली पर निर्भर है इसलिए उनतक बिजली की पहुंच बनाना अति आवश्यक है। साथ में ये भी कहा कि उर्जा संरक्षण ही उर्जा के उत्पादन का उपाय है। उन्होंने जनसमूह के घर से लेकर बाहर तक बिजली के सही इस्तेमाल पर जोर दिया। वहीं डीएम योगेन्द्र सिंह ने जिला में लगातार बिजली सेवा में सुधार की बात कही।
क्या है आज़ादी का अमृत महोत्सव वर्ष?
आजादी का अमृत महोत्सव ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav’ काफी चर्चित है। दरअसल देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) जी की दांडी यात्रा की वर्षगांठ Dandi Yatra anniversary of Father of the Nation Mahatma Gandhi के अवसर पर 12 मार्च 2021 को देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी Prime Minister Shri Narendra Modi जी ने साबरमती आश्रम से पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर आजादी के अमृत महोत्सव का श्रीगणेश किया था। देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com (भारतप्राइम.कॉम) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास। Image source-google