सावधानी: स्विच बोर्ड साफ करते वक्त सावधान रहना चाहिए, पानी छिड़कने से करेंट लगने का भी डर रहता है।
हाथों में गलव्स और पैरों में रबर की चप्पल पहनकर ही सफाई करें। इसके अलावा मेन स्विच को ऑफ जरूर करें।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय नहीं है कि जरूरी काम को समय रहते पूरा किया जाए छोटे-छोटे ऐसे कई काम होते हैं जिसके लिए हम अधिक समय खर्च नहीं कर सकते ऐसे समय में घरेलू नुस्खे बहुत उपयोगी होते हैं।
कमरे की साफ-सफाई हम नियमित करते हैं, लेकिन स्विच बोर्ड काले ही नजर आते हैं। वैसे इसे साफ करने के कई तरीके हैं जिससे स्विच बोर्ड पर मौजूद दाग-धब्बे और गंदगी 5 मिनट में चली जाएगी। आज के इस ख़बर में हम आपको बताएंगे कि कैसे घरेलू नुस्खों के द्वारा आप बिजली के बोर्ड को साफ कर सकते हो और चमका सकते हैं।
नेलपेंट रिमूवर से मिनटों में साफ़ हो जाएंगे
आपके घर में ये होता ही है ऐसे में अगर आपके पास इसका लिक्विड है तो कॉटन में इसे डिप करें और फिर स्विच बोर्ड की सफाई करें। एक बार इससे साफ़ करने के बाद आपको फर्क नजर आने लगेगा। दाग-धब्बे हल्के हो जाएंगे। इसके बाद दोबारा इसे लगाएं पांच मिनट में आपको एकदम क्लीन स्विच बोर्ड नजर आएगा।
शेविंग करने वाले क्रीम से करें स्वीच बोर्ड की सफ़ाई
शेविंग क्रीम लें और उसे स्विच बोर्ड पर लगाएं। कुछ मिनट बाद टूथ ब्रश लें और उस पर रगड़ें, चार मिनट बाद सूती कपड़े से उसे पोंछ दें। दाग अधिक गहरा है तो फिर से इस प्रक्रिया को दोहराएं और साफ करें। आखिर में सूती कपड़े को हल्का गीला करें और फिर उससे स्विच बोर्ड को पोंछ दें। स्वीच बोर्ड बिल्कुल क्लीन नज़र आएंगे।
टॉयलेट क्लीनर से करें क्लीन
आपके आस पास के मार्केट में कई तरह के टॉयलेट क्लीनर उपलब्ध होंगे, इनमें से कोई भी एक टॉयलेट क्लीनर लें इसे ब्रश पर लगाएं और फिर स्विच बोर्ड पर रगड़ें। दाग-धब्बे चले जाएं तो साफ और सूखे सूती कपड़े से इसे पोंछ दें।
नींबू और नमक का करें इस्तेमाल
नींबू और नमक से भी स्विच बोर्ड की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए नींबू को दो हिस्से में काट लें और फिर इसे नमक में डिप करें और उससे स्विच बोर्ड को रगड़ें। दो मिनट के लिए छोड़ दें और फिर स्क्रबर की मदद से उसे रगड़कर साफ करें। आखिर में स्विच बोर्ड पर बिल्कुल भी नमी ना रहे, इसके लिए सूती कपड़े से इसे पोंछ दें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें । साथ में अन्य ख़बर पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपका अपना वेबसाइट bharatprime.com के से। देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com (भारतप्राइम.कॉम) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास। Image source-google