कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) के हत्यारे का BJP से लिंक? Party ने अपनी सफाई में क्या कहा Viral Image के बारे में, सच (Truth) जान हो जाएंगे हैरान
Udaipur Murder Case: उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल (Tailor Kanhaiya Lal) की निर्मम हत्या को लेकर राजस्थान (Rajasthan) समेत पूरे भारत में गुस्सा है। वहीं अब एक वायरल फोटो को लेकर यह चर्चा शुरू हो गई है कि ये एक बीजेपी कार्यकर्ता है जिसने हत्या की घटना को अंजाम दिया है।
कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कन्हैयालाल के एक हत्यारे को भाजपा का कार्यकर्ता बताया है। यह मामला बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ हत्यारे की फोटो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आया।
बीजेपी की वायरल फोटो पर सफ़ाई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राजस्थान इकाई ने शनिवार को इन आरोपों को खारिज कर दिया कि उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक पार्टी का सदस्य था। दरअसल, कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि उदयपुर में एक दर्जी की निर्मम हत्या के दो आरोपियों में से एक भाजपा का सदस्य है। इसपर राजस्थान भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सादिक खान ने कहा, प्रमुख सादिक खान ने कहा, हमारा किसी भी आरोपी से कोई संबंध नहीं है। ऐसी जघन्य हत्या राजस्थान में कांग्रेस सरकार की विफलता है।’
उन्होंने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है और पार्टी के किसी नेता के साथ फोटो खिंचवाने का काम कोई भी कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘राज्य कार्य समिति के सदस्य इरशाद की तस्वीर रियाज के साथ तब क्लिक की गई थी जब रियाज हज या उमरा से लौटे थे। वे दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। आरोपों पर उन्होंने कहा कि यह भाजपा की छवि खराब करने की कोशिश और साजिश है।
अगर फिर भी लगता है कि मैं अपराधी हूं तो मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करें। हमारे एक पदाधिकारी का कार्यक्रम में मैंने भाग लिया था। उसमें कौन थे कौन नहीं इसमें मै क्या कर सकता हूं। सार्वजनिक कार्यक्रम में कोई भी फोटो खिचवाए हमें थोड़ी पता रहता है।
आरोप में क्या कहा है विपक्ष ने : उदयपुर हत्याकांड में कांग्रेस ने भाजपा कनेक्शन का दावा किया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने बाकायदे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कन्हैया लाल का हत्यारा रियाज अटारी भाजपा का सक्रिय सदस्य है। उसके बारे में पवन खेड़ा ने एक भाजपा नेता का फेसबुक पोस्ट भी पढ़ा। इसमें वह रियाज को भाजपा कार्यकर्ता कहता है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इरशाद ही नहीं, एक और भाजपा नेता मोहम्मद ताहिर हैं जिनका मोबाइल अब बंद आ रहा है। ताहिर के 3 फरवरी 2018, 27 अक्टूबर 2019 और 10 अगस्त 2021, 28 अगस्त 2019 के पोस्ट की स्टडी की गई। भाजपा नेता मोहम्मद ताहिर का एक फेसबुक पोस्ट पढ़ते हुए खेड़ा ने कहा, 'ये हमारे बीजेपी कार्यकर्ता उदयपुर, राजस्थान के रियाज अटारी भाईजान ने हमारे वतन हिंदुस्तान में अमन के लिए दुआएं कर...अल्लाह हमारे हिंद को सलामत रखे। आमीन।'
खेड़ा ने कहा कि ये केवल तस्वीरें होतीं तो लगता कि किसी सामाजिक कार्यक्रम की होंगी लेकिन फेसबुक पोस्ट से साफ हो जाता है कि रियाज अटारी कन्हैया लाल का हत्यारा भाजपा का सक्रिय सदस्य है। उन्होंने आगे कहा कि आज सूर्यास्त तक हम उम्मीद करते हैं कि यह तथाकथित राष्ट्रवादी पार्टी इस देश को जवाब देगी।
क्या है वायरल फोटो की सच्चाई
इंडिया टुडे की जांच पड़ताल में पता चला है कि उदयपुर कन्हैया लाल हत्या ( kanhaiya lal Murder case ) के आरोपी हमलावर कम से कम तीन साल से भाजपा ( BJP ) राजस्थान इकाई में घुसने की कोशिश में जुटे थे। दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मुख्य आरोपी रियाज अटारी और मोहम्मद गौस को हिरासत में लेने के बाद ये जानकारी आई है।
इंडिया टुडे की टीम में शामिल लोगों को लगता है कि दो हत्यारों में से एक रियाज अटारी ( Riyaz Attari ) ने अपने वफादारों के माध्यम से भाजपा के कार्यक्रमों में अपनी जगह बनाई ली थी। ऐसा इसलिए कि रियाज अत्तारी ने राजस्थान में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य इरशाद चैनवाला को 2019 में सऊदी अरब में तीर्थयात्रा से लौटने के बाद उनका स्वागत करते हुए एक तस्वीर में दिखाई दिया है। खास बात यह है कि स्थानीय भाजपा इकाई के साथ चैनवाला का एक दशक से ज्यादा समय से जान पहचान है। इंडिया टुडे ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने माना कि रियाज उदयपुर में भाजपा के कार्यक्रमों में शामिल होता था। चैनवाला ने इस बात का भी जिक्र किया हैकि रियाज निजी बातचीत में भाजपा की राजनीतिक विचारधारा पर हमला करता था।
रियाज ( Riyaz Attari ) अटारी मोहम्मद ताहिर नामक एक व्यक्ति के जरिये भाजपा के कार्यक्रमों में शामिल हुए। ताहिर को इरशाद ने पार्टी कार्यकर्ता बताया। ताहिर कौन है, सवाल के जवाब में इरशाद चैनवाला ने कहा कि ताहिर भाई हमारे कार्यकर्ता हैं। ताहिर भाई रियाज के काफी करीब हैं। तस्वीरों में ताहिर और रियाज दोनों को एक साथ देखा जा सकता है। इसके उलट जब जब इंडिया टुडे की जांच टीम सवीना पहुंची तो ताहिर कहीं नहीं मिला। पड़ोसियों ने कहा कि उसने वहां अपना किराए का घर खाली कर दिया था। ताहिर का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था।
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ज्योतिष , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।
Image source-twitter /Pawan khera