Zee news से इस्तीफे के बाद सुधीर चौधरी ने ज्वाइन किया आज तक , इस खबर को मिलने पर दर्शकों ने यूं किया रिएक्ट
सुधीर चौधरी ने पिछले दिनों ‘जी समूह’ (Zee News) के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ (Zee News) के एडिटर-इन-चीफ और सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था।
‘जी समूह’ (Zee Group) के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ (Zee News) के पूर्व एडिटर-इन-चीफ और सीईओ सुधीर चौधरी के बारे में एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर के अनुसार सुधीर चौधरी अब हिंदी न्यूज चैनल 'आजतक' (AajTak) के साथ अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। यहां पर वह बतौर कंसल्टिंग एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।
सुधीर चौधरी की नियुक्ति के बारे में ‘इंडिया टुडे’ समूह की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने एक इंटरनल मेल भी जारी किया है। अपने इस मेल में कली पुरी ने लिखा है, ‘आप सभी को मुझे यह बताते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है कि सुधीर चौधरी ‘आजतक’ में बतौर कंसल्टिंग एडिटर जॉइन करने जा रहे हैं।
कली पुरी ने अपनी ईमेल में लिखा, “सुधीर चौधरी और ‘आज तक’ हमारे 10 करोड़ दर्शकों के लिए एक नया और रोमांचक शो के लिए एक साथ हो रहे हैं, जिसके एंकर वही होंगे। ये न्यूज़ शो न्यूज़ डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद के मार्गदर्शन में लाया जाएगा। मुझे पता है कि लोग काफी चर्चाएँ कर रहे होंगे, लेकिन इस खबर से उन्हें विराम मिलेगा। ख़बरों के लिए हर घर में स्वाभाविक रूप से एक ही नाम है और वो है – आज तक।”
इसके साथ ही सुधीर चौधरी और आजतक अपने 100 मिलियन व्युअर्स के लिए नया शो लाने की दिशा में जुटे हैं, जिसे सुधीर चौधरी होस्ट करेंगे। यह शो न्यूज डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद के निर्देशन में लाया जाएगा। सुधीर चौधरी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वह लंबे समय से ‘डीएनए’ (DNA) को होस्ट करते रहे हैं और इसे रिकॉर्ड टीआरपी दिलाई है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों प्रशंसक हैं और उन्हें तमाम प्रतिष्ठित संस्थानों से अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।कली पुरी ने अपने सन्देश में आगे लिखा कि आज सुधीर चौधरी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, उन्होंने कई वर्षों तक रिकॉर्ड TRP और कई अवॉर्ड जीतने वाले शो ‘DNA’ को होस्ट किया, इसे लोगों का भी भरपूर साथ मिला। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी सुधीर चौधरी सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वालों में से हैं और लगभग सभी प्रतिष्ठित संस्थानों से उन्हें सम्मान मिला है। ‘आज तक’ के एंकर शुभंकर मिश्रा ने भी सुधीर चौधरी के लिए ‘स्वागत सर’ लिख कर ट्वीट किया।
आज तक ज्वॉइन किए जानें पर दर्शकों ने क्या कहा?: आज तक ज्वॉइन किए जाने पर ट्वीटर पर लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करना शुरू कर दिया। आईए जानते हैं लोगों की प्रतिक्रिया को, एक यूज़र ने लिखा, बहुत बहुत बधाई शुभकामनाए तो वहीं दुसरे यूज़र ने लिखा, भाई तू तो अपना शुरू करने वाला था। इस बार भी जिंदल की तरह डील हो नहीं पायी क्या?
एक अन्य यूजर ने सुधीर चौधरी को टैग कर लिखा, पत्रकार एवं एंकर आदरणीय श्री @sudhirchaudhary जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन एवं आपको बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
एक फेवबुक यूज़र ने लिखा, जानता जिस निर्भीक आवाज की मुरीद है, जिस बेबाकी की प्रशंसक है, जिस अंदाज के तिलिस्म से बाहर आना ना चाहती हो वो वापस मिलना बहुत आनंदित कर देने वाला समाचार है। आदरणीय Sudhir Chaudhary जी का पुनः Aaj Tak के मध्यम से जनता को बीच आने का हार्दिक स्वागत, अभिनंदन।
एक अन्य फेसबुक यूजर ने कहा, बहुत बधाई आशा है अब निष्पक्ष पत्रकारिता करेंगेएक अन्य फेसबुक यूजर ने कहा,
DNA से बच्चों का सामान्य ज्ञान बढ़ता था और सब में देशभक्ति की भावना भी पैदा होती थी ,
सुधीर चौधरी जी ने चैनल छोड़कर देशवासियों को आहत किया है ...
आज ndtv, bbc, news 24 , aajtak जैसे अधिकांश चैनल वामपंथ और अलगाववाद की खबरें परोस रहे हैं वहीं अंधेरे में प्रकाश की किरण की तरह था सुधीर चौधरी का DNA।
एक और फेसबुक यूजर ने कहा, लगता है इनकी राष्ट्रभक्ति कुछ कम हो गयी। अंतवगत्वा सबके लिए पैसा महत्वपूर्ण है। अगर ऐसा न होता तो ये ज़ी न्यूज़ न छोड़ते।
वैसे आप क्या सोचते सोचते हैं कॉमेंट करके बताएं।Image source-google