रिलायंस जियो बड़े दिन से शान्त बैठा था और कोई भी ऑफर या सस्ता पॉपुलर प्लान नहीं लेकर आ रहा था, लेकिन अब इंतजार हुआ खत्म। अब रिलायंस जियो दो ऐसे नए प्लान लेकर आया है जिसे जान खुशी से झूम उठेंगे। क्या है वो दो प्लान आइए जानते हैं।
रिलायंस जियो अपने लोकप्रिय ₹149 वाला प्लान फिर से लेकर वापस आ गया है। पहले ये प्लान हुआ करता था लेकिन इसे बंद कर दिया गया था। कयोंकि लोग प्राइस हाईक होने के बावजूद इसी प्लान को रिचार्ज करा रहे थे। अब इस नए ₹149 वाले प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी डाटा रोजाना मिलता है वो भी पूरे 20 दिनों की वैलिडेटी के साथ । ये प्लान उन मोबाइल यूजर्स के लिए बेहतर है जो डाटा का इस्तेमाल कम करते हैं।
रिलायंस जियो का अन्य प्लान
जियो ने एक साथ दो नए प्लान एक साथ लांच किया है जो ज्यादा डाटा कंज्यूम करने वाले यूजर्स के लिए बेहतर है। एक है ₹ 599 का दूसरा ₹799 का। ₹599 वाले प्लान में यूजर्स को 100 जीबी डाटा पूरे महीने भर के लिए मिलता है। अगर 100 जीबी महीने भर से पहले खत्म हो जाता है तो ₹10 एक्स्ट्रा देकर प्रति जीबी डाटा पे करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या खास है इस प्लान में: इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें यूजर्स को डिजनी प्लस हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है। ये एक पोस्टपेड रिचार्ज प्लान है तो इस बात का ख्याल ज़रूर से रखिएगा। दूसरा प्लान है ₹799 का जिसमें यूजर्स को 150 जीबी डाटा मिलेगा और बाकी सुविधा ₹599 वाले प्लान जैसे हीं शानदार है। दोस्तों ये सब पोस्टपेड प्लान है जिसमें 200 जीबी का फ्री डाटा रोलओवर सुविधा भी मिलता है।
डाटा रोलओवर क्या होता है?
डाटा रोलओवर सुविधा के अंतर्गत आप अपने बचे डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।