IAS टीना डाबी ( Tina Dabi ) से तलाक के बाद अतहर आमिर ( Athar Amir ) कर रहे दूसरी शादी, जानें कौन है दुल्हन
अतहर आमिर खान डॉ. मेहरीन काज़ी से अपनी दूसरी शादी करने वाले है। अतहर, डॉ. मेहरीन काज़ी से कब शादी करेंगे उसकी तारीख अभी तय नहीं है। माना जा रहा है कि इस साल अक्टूबर में शादी कर सकते हैं। वहीं, उनकी मंगेतर डॉक्टर मेहरीन काजी ने भी अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर जाहिर किया।
जानकारी के मुताबिक अतहर आमिर खान फिलहाल श्रीनगर म्युनिसिपल कारपोरेशन के कमिश्नर और श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ है और 29 साल के अतहर मूल रूप से जम्मू कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के रहने वाले हैं।
2015 के यूपीएससी एग्जाम में टीना डाबी को पहली रैंक मिली और अतहर दूसरा रैंक हासिल करने में कामयाब रहे थे। ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा और 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी। तब टीना ने कहा ने कहा था कि पहली नजर में ही उन्हें अतहर से प्यार हो गया था, लेकिन दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला। कुछ महीने पहले ही अतहर की पहली पत्नी और आईएएस टॉपर टीना डाबी ने राजस्थान पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर प्रदीप गवांड के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है।
अब अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
कौन है IAS अतहर आमिर की दूसरी पत्नी डॉ. मेहरीन काजी: डॉ. मेहरीन कश्मीर से आती हैं। वह जानी-मानी डॉक्टर हैं। इन दिनों नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में पोस्टेड हैं। डॉक्टर वाले पैशन के अलावा वह फैशन इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव रहती हैं। महिलाओं से जुड़े ब्रांड्स को काफी बढ़ावा देती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके भी दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। दोनों की सगाई हो चुकी है।
कैसे आईएएस अतहर से हुई मुलाकात:
डॉक्टर महरीन खुद को 'ड्रीमर' यानी सपने देखने वाली और 'अचीवर' मतलब हासिल करने वाली बताती हैं. मेहरीन मेडिसिन में एमडी हैं और कथित तौर पर वह काफी समय से अतहर को डेट कर रही थीं। डॉ. मेहरीन ने पंजाब के फरीदकोट, दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी समेत यूके और जर्मनी से पढ़ाई की है।
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ज्योतिष , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।
Image source -instagram / Google