नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक शाह के एक विवादित बयान से हंगामा मच गया है। रत्ना पाठक ने करवा चौथ रखने वाली महिलाओं को पागल कहा है उन्होंने कहा कि मॉर्डन होकर भी ऐसे व्रत रखती हैं।
Ratna Pathak Shah Karva Chauth: बॉलीवुड के एक्टर नसीरुद्दीन शाह की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह ने हिंदू त्योहार पर मज़ाक उड़ाया है। उन्होंने करवा चौथ को महिलाओं की गुलामी और अंधविश्वास का प्रतीक बताया है।
नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) ने करवाचौथ को लेकर विवादित बयान दे डाला है रत्ना ने कहा है कि हम अंधविश्वासी बन रहे हैं और हमें धर्म जबरदस्ती मानने के लिए और उसे अपनी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है रत्ना ने कहा कि अब अचानक लोग पूछने लगे हैं कि आप करवा चौथ का व्रत नहीं रखते क्या पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रत्ना पाठक शाह ने कहा कि अभी तक मुझसे किसी ने नहीं पूछा था।
पिंकविला को दिए अपने इंटरव्यू में रत्ना पाठक शाह से जब पूछा गया कि क्या वो अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। तो इसपर उन्होंने पलटकर जवाब दिया- मैं क्या पागल हूं, जो ऐसे व्रत करूंगी?' अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रत्ना पाठक शाह ने कहा- ये आश्चर्य है कि पढ़ी लिखी महिलाएं भी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। भारत में विधवा होने एक भयानक स्थिति है, महिलाएं इसी डर से करवा चौथ का व्रत करती हैं। हैरान करने वाली बात है कि हम 21वीं सदी में भी इस तरह की बातें करते हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रोल:
उनका ये बयान अब सुर्खियों में है और सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। ट्विटर पर हैसटैग उनके नाम पर ट्रेंड कर रहा है और इस बयान के कारण उन्हें आलोचन सहनी पड़ रही है। कई लोगों ने इसे करवा चौथ बनाम बुरका/हिजाब का मुद्दा बना दिया है। वहीं कई लोग कह रहे हैं कि वे फेमिनिज्म के नाम पर हिंदू पर्व का मजाक उड़ा रही है। ये मुद्दा अभी ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा क्योंकि लोग बड़ी ताताद में उनके खिलाफ लगातार पोस्ट कर रहे हैं और फिलहाल वे सभी के निशाने पर हैं।
रत्ना पाठक की कब हुई थी नसरूदीन शाह से शादी?
वैसे तो रत्ना पाठक शाह की पहली शादी 1969 में हुई थी। जब 19 साल के थे उनकी लव मैरिज थी, लेकिन पहली शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और अपनी पत्नी को छोड़ दिया लेकिन दोनों ने एक दूसरे को तलाक नहीं दिया इसके बाद रत्ना पाठक ने 1982 में नसीरुद्दीन शाह से शादी की, जिनसे उनके दो बेटे इमाद शाह और विवान शाह हैं।
देश और दुनिया की हर खबर bharatprime.com पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।