England vs India : ब्रॉड के नाम दर्ज़ हुआ Test और T20 में सबसे महंगा ओवर डालने का शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड | World Record | Shameful
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने आज एजबेस्टन में भारत के खिलाफ चल रहे पांचवें टेस्ट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया है। टेस्ट मैच में 84वां ओवर कर रहे ब्रॉड ने इस ओवर में 35 रन दिए।
ऐसा करके, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे अधिक रन देने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
ब्रॉड जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी कर रहे थे और उनका 8 गेंदों का हुआ इस ओवर की शुरुआत इस तरह हुआ 4, वाईड 5, नो बॉल 6, 4, 4, 4, 6, 1 इस तरह से जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में कुल 35 रन बनाकर ब्रॉड के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कराया। वैसे ब्रॉड ने कुल 18 ओवर इस मैच के पहली इनिंग्स में फेंके और 4.90 की इकॉनमी रेट से 89 रन दिए।
अब उनके पास टेस्ट और T20 दोनों में एक ओवर में सर्वाधिक रन देने का विश्व रिकॉर्ड है।
डरबन में भारत के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप 2007 में , ब्रॉड ने 36 रन दिए थे उस समय युवराज सिंह ने ब्रॉड के 6 गेंदों पर छह छक्के लगाए थे।
बुमराह ने तोड़ा टेस्ट में ब्रायन लारा का यह रिकॉर्ड ( Bumrah broke this record of Brian Lara in Test ): बुमराह ने अब टेस्ट क्रिकेट में एक ही ओवर में 35 में एक ओवर में सबसे अधिक रन बना कर पिछला रिकॉर्ड ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा है। लारा ने आर पीटरसन, 2003 में जोहान्सबर्ग, जेम्स एंडरसन की गेंद पर जी बेली, 2013 में पर्थ और जो रूट, पोर्ट एलिजाबेथ 2020 की गेंद पर केशव महाराज द्वारा बनाए गए 28 रन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है।
टेस्ट क्रिकेट में तीन बार बन चुका है एक ही ओवर में 28 रन।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ज्योतिष , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।
Image source-Instagram