हाल ही में इस लीग के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में स्टेडियम में मैच देखने आए प्रशंसकों ने मुरली विजय को दिनेश कार्तिक का नाम लेकर चिढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद इस वीडियो में मुरली विजय प्रशंसकों के सामने हाथ जोड़ते भी दिखाई दिए हैं, लेकिन एक बार फिर प्रशंसक मुरली विजय को दिनेश कार्तिक का नाम लेकर चिढ़ा रहे थे।
तभी मुरली विजय ने अपना आपा खो दिया और स्टैंड में घुसकर प्रशंसकों के साथ जमकर मारपीट करने लगे। इस समय सोशल मीडिया पर मुरली विजय अपनी इसी हरकत के कारण ट्रेंड कर रहे हैं। प्रशंसकों के साथ उनके मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
मुरली विजय का वायरल हो रहा विडियो कब का है?
यह घटना 24 जुलाई को मदुरई पैंथर्स और रूबी त्रिची वारियर्स के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान की है। कमाल की बात यह है कि इस मैच में मुरली बजाए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन सब्टीटियुट के तौर पर बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे.इस दौरान स्टैंड में बैठा एक प्रशंसक दिनेश कार्तिक का नाम लेकर उन्हें चिढ़ाने लगा। दिनेश कार्तिक का नाम सुनते ही मुरली विजय अपना आपा खो बैठे और काफी गुस्से में स्टैंड में बैठे उस प्रशंसक के पास गए और उसके साथ मारपीट करने लगे। मुरली विजय के इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर उसकी काफी आलोचना हो रही है। अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में उनकी इस हरकत का क्या नुक़सान भुगतना पड़ेगा।
दिनेश कार्तिक का नाम सुनकर मुरली विजय अपना आपा क्यों खो बैठे?
कभी जिगरी दोस्त हुआ करते थे मुरली विजय और दिनेश कार्तिक
आपको बता दें कि मुरली विजय (Murli Vijay) को दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का कनेक्शन काफी पुराना है। एक समय पर यह दोनों जिगरी दोस्त हुआ करते थे। कार्तिक ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद यानी 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी कर ली थी। 5 साल तक यह शादी चली और इसके बाद दोनों अलग हो गए। इन दोनों के अलग होने की वजह थे, मुरली विजय। जब दिनेश और निकिता अपनी शादीशुदा जिंदगी में बड़े खुश थे तब इन दोनों की ज़िन्दगी में मुरली विजय की एंट्री होती है।
दिनेश कार्तिक की पहली शादी टूटने की वजह थे मुरली विजय
विजय और निकिता के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और कुछ ही समय में दोनों का अफेयर शुरू हो गया। जब कार्तिक को इस बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। तलाक मिलते ही निकिता ने विजय से शादी कर ली। अपनी पत्नी से मिले धोखे से वो काफी टूट चुके थे, जिसके बाद साल 2013 में दिनेश कार्तिक की मुलाकात भारत की स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से होती है। जब दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी तो साल 2015 में दोनों ने शादी कर ली और अब यह दोनों अपनी ज़िन्दगी में काफी खुश हैं। Image source-google/Twitter देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com (भारतप्राइम.कॉम) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।