14 जुलाई से शुरू हो रहा सावन,बोल बम का नारा बा, बाबा एक सहारा बा : दो साल बाद सावन में गूंजेगा, इस दिन होना है समापन
दो साल बाद सुल्तानगंज में बोल बोम के नारे 14 जुलाई से गूंजने लगेगें। इसी दिन से श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन होना है। श्रावणी मेला में देश- विदेश से आने वाले लाखों शिवभक्त श्रद्धालुओं के कांवरों से निकलने वाली मधुर ध्वनियों और बोल- बम के नारों की गूंज पिछले दो साल कोरोना के भेंट चढ़ गया था।
क्यों ख़ास माना गया है सावन का महीना?
हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत पवित्र माना गया है। मान्यता है कि इस महीने में सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट और दुख दूर होते हैं। बाबा धाम की अलौकिक कांवर यात्रा इसी महीने में होती है।
इस वैश्विक महामारी ने धर्म स्थलों में तालाबंदी करा दिया था। जिसके कारण भोले बाबा के दीवाने अपने-अपने घरों में कैद होकर ही भोलेनाथ की पूजा- अर्चना करने को विवश हो गए थे। लेकिन इस बार समय बदला और एक बार फिर से श्रावणी मेले को लेकर बाबा धाम में चहल- पहल शुरू हो गई है, जिसका शुभारंभ 14 जुलाई को होना है। जो कि श्रावण पूर्णिमा के साथ 12 अगस्त को समाप्त होगा। वहीं, सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई 2022 को और अंतिम सावन सोमवार 08 अगस्त 2022 को पड़ेगा।
सावन का महीना शुरू होते ही बिहार से लेकर झारखंड तक चारों तरफ भोलेनाथ के रंग में डूबे श्रद्धालु नजर आ जाएंगे।
14 जुलाई से शुरू हो रहे इस मेले की भवन निर्माण विभाग द्वारा सरकारी धर्मशालाओं में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। धर्मशाला में रंग रोगन का काम अभी बड़े स्तर पर चल रहा है। प्रशासनिक स्तर से तैयारी भी अंतिम चरण में है। मंत्री से लेकर डीएम, डीआईजी, एसएसपी मेला क्षेत्र का लगातार निरीक्षण कर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। मेला शुरू होने से छोटे-बड़े हजारों कारोबारियों की उम्मीदें जाग गई है। मेला का उद्घाटन 14 को होना है, लेकिन कांवरियों का सुल्तानगंज गंगा घाट पर आने एवं गंगा जल लेकर अजगैवीनाथधाम से बाबाधाम के लिए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें। इस सावन के पावन महीने में कॉमेंट करें बोल बम /जय भोले बाबा । देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम.कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।
Image source-google