सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

14 जुलाई से शुरू हो रहा सावन,बोल बम का नारा बा, बाबा एक सहारा बा : दो साल बाद सावन में गूंजेगा, इस दिन होना है समापन

14 जुलाई से शुरू हो रहा सावन,बोल बम का नारा बा, बाबा एक सहारा बा : दो साल बाद सावन में गूंजेगा, इस दिन  होगी समापति
दो साल बाद सुल्तानगंज में बोल बोम के नारे 14 जुलाई से गूंजने लगेगें। इसी दिन से श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन  होना है। श्रावणी मेला में देश- विदेश से आने वाले लाखों शिवभक्त श्रद्धालुओं के कांवरों से निकलने वाली मधुर ध्वनियों और बोल- बम के नारों की गूंज पिछले दो साल कोरोना के भेंट चढ़ गया था।

क्यों ख़ास माना गया है सावन का महीना?

हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत पवित्र माना गया है। मान्यता है कि इस महीने में सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट और दुख दूर होते हैं। बाबा धाम की अलौकिक कांवर यात्रा इसी महीने में होती है।

 

 इस वैश्विक महामारी ने धर्म स्थलों में तालाबंदी करा दिया था। जिसके कारण भोले बाबा के दीवाने अपने-अपने घरों में कैद होकर ही भोलेनाथ की पूजा- अर्चना करने को विवश हो गए थे। लेकिन इस बार समय बदला और एक बार फिर से श्रावणी मेले को लेकर बाबा धाम में चहल- पहल शुरू हो गई है, जिसका शुभारंभ  14 जुलाई को होना है। जो कि श्रावण पूर्णिमा के साथ 12 अगस्त को समाप्त होगा। वहीं, सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई 2022 को और अंतिम सावन सोमवार 08 अगस्त 2022 को पड़ेगा।

सावन का महीना शुरू होते ही बिहार से लेकर झारखंड तक चारों तरफ भोलेनाथ के रंग में डूबे श्रद्धालु नजर आ जाएंगे।

 

14 जुलाई से शुरू हो रहे इस मेले की भवन निर्माण विभाग द्वारा सरकारी धर्मशालाओं में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। धर्मशाला में रंग रोगन का काम अभी बड़े स्तर पर चल रहा है। प्रशासनिक स्तर से तैयारी भी अंतिम चरण में है। मंत्री से लेकर डीएम, डीआईजी, एसएसपी मेला क्षेत्र का लगातार निरीक्षण कर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। मेला शुरू होने से छोटे-बड़े हजारों कारोबारियों की उम्मीदें जाग गई है। मेला का उद्घाटन 14 को होना है, लेकिन कांवरियों का सुल्तानगंज गंगा घाट पर आने एवं गंगा जल लेकर अजगैवीनाथधाम से बाबाधाम के लिए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। 

दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें। इस सावन के पावन महीने में कॉमेंट करें बोल बम /जय भोले बाबा । देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम.कॉम ) पर  राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ  सीधे आपके पास।

Image source-google


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

कौन है यूट्यूबर Nitish Rajput? | नीतीश राजपूत जीवनी, कुल संपत्ति, आयु, प्रेमिका, परिवार और अधिक

                        Image source-twitter  नीतीश राजपूत एक YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। टिकटॉक पर नीतीश राजपूत के वीडियो प्रेरक और ज्ञानवर्धक होते थे, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। लेकिन टिकटॉक अब भारत में बैन हो गया है। अब नीतीश अपने वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते हैं। नीतीश राजपूत जीवनी  नीतीश ने टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब विषय पर एक वीडियो बनाया था जो काफी चर्चा में रहा था और इस वजह से नीतीश को काफी पहचान भी मिली थी।  यूट्यूब पर नीतीश के और भी वीडियो हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।  नीतीश राजपूत ने शिक्षा व्यवस्था पर एक वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था और खूब सुर्खियां बटोर रहा था।   नीतीश राजपूत का बचपन   और सपने  बाकी बच्चों की तरह नीतीश राजपूत बचपन में एक बेहद साधारण से बच्चे हुआ करते थे।  पढ़ने-लिखने की नौकरी पाने वालों में से एक नीतीश कुमार राजपूत में बचपन से ही कुछ बड़ा क...