अनोखी शादी:जयमाल के वक्त प्रेमी ने 'हीरो' की तरह मारी एंट्री, भर दी दुल्हन की मांग, फिर लड़की वालों ने मार कर हाल विलेन जैसा कर दिया
शादी में जयमाला के वक़्त मंडप पर अचानक प्रेमी का इंट्री होता है हीरो की तरह और शादी हो रही प्रेमिका के मांग में सिंदुर भर देता है। बस इंट्री ही हीरो की तरह था विदाई लड़की के घरवालों ने मार कर विलेन जैसा कर दिया।
नालंदा के मुबारकपुर गांव में ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां रहने वाले मुकेश नाम का युवक पिछले एक साल से गांव की ही एक लड़की से प्यार करता था। जैसे ही इस बात की जानकारी लड़की के घरवालों को हुई तो उन्होंने उसकी शादी तय कर दी। मंगलवार की शाम लड़की की बारात आई थी सब कुछ ठीक चल रहा था तभी अचानक जयमाला के वक्त प्रेमी मुकेश ने लड़की की मांग भर दी।
जयमाल के दौरान प्रेमी ने की मांग भरने की कोशिश, फिर जमकर पिटाई
प्रेमी मुकेश ने जैसे ही दुल्हन बनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरने की कोशिश की, वहां हंगामा मच गया। तुरंत ही लड़की के घरवालों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिसमें युवक का सिर फट गया और चेहरे पर भी चोट आई। तुरंत ही स्थानीय लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।
क्या है पूरी घटना
जानकारी के अनुसार , यह पूरा मामला हरनौत थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का है। बताया जाता है कि मुबारकपुर गांव निवासी मुकेश पिछले एक साल से गांव के ही एक लड़की से प्यार करता था। जैसे ही इस बात की जानकारी लड़की के घरवालों को हुई तो उन्होंने युवती की शादी कहीं और तय कर दी। मंगलवार की रात लड़की की बारात आई थी। सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था तभी अचानक से जयमाला के वक्त प्रेमी मुकेश हाथ में माला और सिंदूर लेकर स्टेज पर चढ़ गया और दुल्हन बनी प्रेमिका को वरमाला पहना दी।
मुकेश ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने की भी कोशिश करने लगा था। तभी स्टेज पर मजूद एक महिला ने एक चाटा जड़ दिया। उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकेश की जान बचाई और उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
प्रेमी ने कहा लड़की ने ही ऐसा करने को कहा था
वहीं, प्रेमी मुकेश ने बताया कि गांव की ही एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते थे। इसके बावजूद लड़की के परिजनों ने उसकी प्रेमिका की जबरन दूसरी जगह शादी करा दी। लड़के का कहना है कि लड़की ने ही उसे ऐसा करने के लिए कहा था। जिसके बाद ही वो उसकी मांग में सिंदूर डालने गया था।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।
Image source-twitter