बिहार के सारण (छपरा) से सांसद राजीव प्रताप रूडी दिल्ली से देवघर की पहली फ्लाइट उड़ाकर पहुंचेंगे बाबा बैद्यनाथ धाम
बिहार के सारण (छपरा) से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी दिल्ली से देवघर के लिए इंडिगो की फ्लाउट उड़ाकर बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचेंगे। उनके साथ कई सांसद और अन्य बड़े स्तर के लोग मौजूद रहेंगे।
दिल्ली से देवघर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट में कई बड़े नेता और सितारे यात्रा करेंगे। इनमें बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, रविकिशन, निरहुआ, अनुराग शर्मा, प्रवेश वर्मा, कमलेश पासवान, सुनील सिंह, रविंद्र कुशवाहा, सुब्रत पाठक, भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे, एक्टर शेखर सुमन, सिंगर रितेश पांडे और दीपक ठाकुर का नाम शामिल है।
राजीव प्रताप रूडी के बारे में खास बातें
राजीव प्रताप रूडी केंद्रीय विमानन मंत्री रह चुके हैं। वे एक प्रशिक्षित पायलट हैं और उनके पास कमर्शियल विमान उड़ाने का लाइसेंस है। सांसद रहते हुए इंडिगो के एयरबस-320 उड़ाने के बाद उनका नाम लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुका है।
दिल्ली से देवघर के लिए सीधी विमान सेवा आज से शुरू हो रही है। बिहार के छपरा से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी खुद इस प्लेन को उड़ाकर बाबा धाम पहुंचेंगे। वे इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 6191 में बतौर को-पायलट मौजूद रहेंगे।
सांसद राजीव प्रताप रूडी के अलावा ये भी है खास
खास बात यह है कि दिल्ली से देवघर के लिए आज से उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट के कैप्टन आशुतोष शेखर भी बिहार के ही रहने वाले हैं। इस फ्लाइट में आशुतोष शेखर बतौर पायलट मौजूद रहेंगे। आशुतोष मूलरूप से जहानाबाद जिले के रहने वाले हैं। वहीं उनके साथ बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी बतौर को-पायलट कॉकपिट में रहेंगे।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें । साथ में अन्य ख़बर पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपका अपना वेबसाइट bharatprime.com के से। देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com (भारतप्राइम.कॉम) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास। image source-google