Zee न्यूज़ के शो DNA में राहुल गांधी का बयान उदयपुर की घटना से जोड़ कर ग़लत संदर्भ में चलाया गया था। शनिवार को Zee न्यूज़ के शो DNA के नए एंकर रोहित रंजन ने इस गलती के लिए माफी मांग ली है।
जी न्यूज डीएनए के एंकर ने माफीनामे में क्या कहा?
उन्होंने एक विडियो क्लिप साझा करते हुए कहा कि, ‘कल हमारे शो DNA में राहुल गांधी का बयान उदयपुर की घटना से जोड़ कर ग़लत संदर्भ में चल गया था, ये एक मानवीय भूल थी जिसके लिए हमारी टीम क्षमाप्रार्थी हैं, हम इसके लिए खेद जताते हैं।’
गौरतलब है कि Zee न्यूज़ के शो DNA को सुधीर चौधरी होस्ट करते थे। लेकिन सुधीर चौधरी ने Zee न्यूज़ से इस्तीफा दे दिया है।
आए दिन भारतीय मिडिया ऐसा काम करते रहती है, हाल ही में KBC के प्रोमो में भी मीडिया को लेकर मज़ाक उड़ाया गया था, प्रोमो में ₹2000 रूपये के नोट पर चिप लगे होने वाली खबर पर मज़ाक उड़ाया गया था। जिससे लगातार इनकी विश्वसनीयता और रैंकिंग गिरती जा रही है। TV न्यूज चैनल को लेकर हर कोई ये कहता है कि न्यूज चैनल ने भारत की साख और रैंकिंग पर दाग़ लगाया है। हाल ही में जारी वैश्विक मीडिया रैंकिंग में भारतीय मीडिया की रैंकिंग कुल 180 देशों में 150 वें स्थान पर है।
Zee News ने DNA SHOW में क्या चलाया था?, जिसके लिए मांगनी पड़ी माफ़ी
Zee न्यूज़ ने दावा किया था कि राहुल गांधी ने उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को ‘बच्चा’ कहा। इस दावे को BJP नेता सुब्रत पाठक, राजवर्धन राठौर, कमलेश सैनी सहित कई लोगों ने शेयर किया। जबकि राहुल गांधी ने उनके वायनाड दफ़्तर में उत्पात मचाने वालों को बच्चा कहा था।
कांग्रेस ने दी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी
इस मामले में कांग्रेस पार्टी बड़ी कार्रवाई करने के मूड में दिखाई दे रही है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेरा ने इस बात के संकेत देते हुए ट्वीट कर कहा है कि, ‘हमारी शराफ़त को हमारी कमज़ोरी मानने की ग़लती करने से पहले सोचना चाहिए था। यह मुद्दा यहीं समाप्त नहीं हो जाएगा बंधु।’
इतना ही नहीं काग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने अपने एक अन्य ट्विट में लिखा, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि, ‘वह तमाम भाजपा नेता जिन्होंने राहुल गांधी का फ़ेक वीडियो प्रसारित किया, वे देश भ्रमण को तैयार रहें। उन्हें कई शहरों की अदालतों के चक्कर लगाने होंगे।’
पवन खेड़ा के अलावा,कांग्रेस ( Congress ) की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने जी न्यूज ( ZEE News ) और राहुल के पूरे बयान को ट्विटर पर साझा किया है।सुप्रिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि राहुल गांधी की केरल में अपने दफ़्तर पर SFI कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने वालों को माफ करने की बात को Zee News उदयपुर हत्याकांड के दोषियों को माफी के रुप में दिखाता है। इस फेक न्यूज को भाजपा नेता सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं। हम जी न्यूज के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे।
क्या कहा था राहुल गांधी ने
दरअसल , पिछेल महीने केरल के वायनाड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में एसएफआई कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ का आरोप लगा था. शुक्रवार को राहुल गांधी केरल दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए घटना के बारे में बोलते हुए कहा था कि, यह वायनाड के लोगों का कार्यालय है और वामपंथी छात्र कार्यकर्ताओं की ओर से जो कुछ किया गया, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने साफ किया कि हिंसा कभी भी समस्याओं का समाधान नहीं करती है और उनके मन में उनके (तोड़फोड़ करने वालों के) प्रति कोई क्रोध या शत्रुता नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में आप सर्वत्र जो विचार देखते हैं वह यह है कि हिंसा से समस्याएं हल हो जाएगी। लेकिन हिंसा कभी समस्याओं का हल नहीं करती है… ऐसा करना अच्छी बात नहीं है…उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना ढंग से काम किया। लेकिन मेरे मन में उनके प्रति कोई गुस्सा या शत्रुता का भाव नहीं है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।