ये श्रीलंका का नहीं बल्कि बिहार के कटिहार का वीडियो है...देखिए कैसे छोटे छोटे बच्चे मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर बबाल काट रहा है
मामला आबादपुर थाना क्षेत्र इलाके में स्थित है बरियौल उत्क्रमित मध्य विद्यालय का मामला है।
कटिहार के बारसोई प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एमडीएम नहीं बनाने पर स्कूली छात्र छात्राओं ने जमकर बवाल काटा और तोड़ फोड़ मचाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी अनुसार बच्चों के अभिभावक एवं बाहरी लोगों के द्वारा उकसाए जाने पर बच्चे उग्र हो गए और स्कूल के टिन से बने बाउंड्री को तोड़फोड़ करने लगे। वहीं बच्चों ने वायरल वीडियो पर प्रत्येक दिन एमडीएम नहीं बनने का शिकायत तथा शिक्षकों द्वारा मालिश किए जाने की बात कह रहे है।
कटिहार में आक्रोशित छात्रों ने स्कूल में की तोड़फोड़:चावल उपलब्ध नहीं रहने के कारण नहीं बना मिड डे मील, टिन से बने बाउंड्री को तोड़ा
कटिहार के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एमडीएम नहीं बनाने पर स्कूली छात्र छात्राओं ने जमकर बवाल काटा।
कटिहार के बारसोई प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एमडीएम नहीं बनाने पर स्कूली छात्र छात्राओं ने जमकर बवाल काटा और तोड़ फोड़ मचाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी अनुसार बच्चों के अभिभावक एवं बाहरी लोगों के द्वारा उकसाए जाने पर बच्चे उग्र हो गए और स्कूल के टिन से बने बाउंड्री को तोड़फोड़ करने लगे। वहीं बच्चों ने वायरल वीडियो पर प्रत्येक दिन एमडीएम नहीं बनने का शिकायत तथा शिक्षकों द्वारा मालिश किए जाने की बात कह रहे है।
बता दें कि मुख्यालय से दूर होने की वजह से दूर दराज के स्कूलों में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के द्वारा लगातार मनमानी किए जाते हैं। जिसमें एमडीएम नहीं बनाना, शिक्षकों की अनुपस्थिति एवं शिक्षा व्यवस्था लचर व्यवस्था प्रमुख है। हंगामे की सूचना पर जिला परिषद मो गुलजार उक्त स्कूल में जाकर बच्चों से हंगामे के संबंध में जानकारी ली और बच्चों से बात किया। बच्चों ने प्रत्येक दिन एमडीएम नहीं बनने एवं शिक्षकों के द्वारा मालिश किए जाने की बात बताई।
मिड डे मील (mid day meal) संबंधित जानकारी हेतु दूरभाष पर एमडीएम प्रभारी जयजीव मंडल से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई। परंतु किसी कारणवश उनसे संपर्क नहीं हो पाया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए प्रधानाध्यापक गोपैन चंद्र से बात की तथा जांच उपरांत दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।
Image source-google