सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सुधीर चौधरी के इस्तीफे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने तिहाड़ का नाम लेकर उड़ाया मजाक, पत्रकार से मिला रिप्लाई में ये जवाब

ज़ी न्यूज पर डीएनए शो होस्ट करने वाले पॉपुलर पत्रकार सुधीर चौधरी ने जी न्यूज से इस्तीफा दिया तो कॉमेडियन कुणाल कामरा ने उनका मजाक उड़ाया, पत्रकार से मिला ये रिप्लाई

ज़ी न्यूज पर डीएनए शो होस्ट करने वाले पॉपुलर पत्रकार सुधीर चौधरी ने जी न्यूज से इस्तीफा दिया तो कॉमेडियन कुणाल कामरा ने उनका मजाक उड़ाया, पत्रकार से मिला ये रिप्लाई ।

अपने डीएनए शो के लिए पॉपुलर पत्रकार सुधीर चौधरी ने हाल ही में Zee News से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। इन खबरों के बीच स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सुधीर चौधरी का एक एडिट वीडियो शेयर कर मज़ाक करने की कोशिश की तो रिप्लाई में सुधीर चौधरी ने भी इसका रिप्लाई दिया। आइए जानते हैं वो वीडियो क्या था और रिप्लाई में पत्रकार ने क्या कहा?
 
सुधीर चौधरी के इस्तीफा देने के बाद स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक वीडियो शेयर किया है जो बीच-बीच में एडिट किया हुआ वीडियो था जिसमें सुधीर चौधरी स्टार्टअप इंडिया योजना के बारे में बताते हुए बोल रहे हैं कि ऐसे लोग जो अपना कंपनी खोलना चाहते हैं उन्हें ये शो पूरा ज़रूर देखना चाहिए। वीडियो के बीच में पीएम मोदी के भाषण को भी मिलाकर बनाया गया था, जिसमें इस्तीफे की खबर के बाद वीडियो में पीएम मोदी को भावुक और ज़ी मीडिया के मालिक सुभाष चंद्रा और पीएम नरेंद्र मोदी को साथ दिखाया गया। साथ में पहला पीएम नरेंद्र मोदी को सुधीर चौधरी को गला लगाते हुए हौसला अफजाई करते हुए दिखाया गया है। स्टार्टअप इस वीडियो पर सुधीर चौधरी ने रिप्लाई देते हुए कहा 'भारत की पहली न्यूज़ स्टार्ट अप! मैं'
इस पर कॉमेडियन कामरा ने फिर प्रतिक्रिया दी और लिखा कि “तिहाड़ विश्वविद्यालय से डिप्लोमा करने वाले भारत के पहले उद्यमी।’ आपको बता दें कि सुधीर चौधरी को कुणाल कामरा ने तिहाड़ इसलिए कहा क्योंकि सुधीर चौधरी कोयाला घोटाले में जिंदल समूह से घोटाले से नाम हटवाने के नाम पर जबरन 100 करोड़ लेने के आरोप मेंं तिहाड़ जेल जाना पड़ा था और अभी जमानत पर है।
 
क्या था मामला जिसके कारण सुधीर चौधरी को जाना पड़ा था तिहाड़ जेल: जिंदल समूह द्वारा कथित तौर ब्लैकमेल कर पैसे मांगने के स्टिंग में फंस गए और तिहाड़ जेल चले गए थे। ये घटना साल 2012 की है।
कुणाल कामरा के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग पत्रकार के सपोर्ट में दिखे तो कुछ लोग कॉमेडियन कुणाल कामरा के साथ दिखें। आईए देखते हैं यूजर्स ने क्या कहा है
एक यूज़र ने पत्रकार के सपोर्ट में कहा,
अब तो tv तभी देखूंगा सर जिस दिन आप DNA शुरू कर देंगे।
तो दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सुधीर मेरे भाई, जी न्यूज तो छोड़ दिया तुमने, अब तो ईमानदारी से बता दो जनता जनार्दन को कि दो हजार की नोट में चिप थी या नहीं?’
एक और यूजर ने मेम्स शेयर करते हुए लिखा,
'बचपन के दोस्त सुधीर चौधरी और कुणाल कामरा के बीच हुई सामान्य स्थिति'।
 
            Image source-twitter 
बता दें कि सुधीर चौधरी के जी न्यूज से अलग होने की खबर चर्चाओं में है। ऐसा कहा जा रहा है कि सुधीर चौधरी किसी नये चैनल के साथ टीवी पर वापसी कर सकते हैं। इसी को ही स्टार्टअप बताकर उन्होंने कुणाल कामरा को जवाब दिया है।
   दी गई जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके बताएं अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।
            देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास। 
Image source-google 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

बिहार के गांव के लड़के ने रचा इतिहास: बना जूनियर वैज्ञानिक, मिली बड़ी उपलब्धि!

बिहार के गांवों में छिपी प्रतिभाओं ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। एक साधारण परिवार से आने वाले इस होनहार लड़के ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन गया है। इस प्रतिभाशाली छात्र को जूनियर वैज्ञानिक के तौर पर बड़ी पहचान मिली है। ग्रामीण परिवेश में सीमित संसाधनों के बावजूद इतनी बड़ी सफलता हासिल करना युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। दिव्यांशु भूषण की यह उपलब्धि उन छात्रों के लिए एक प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं और कठिन परिश्रम से उन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं। उनके माता-पिता का गर्व स्वाभाविक है, और क्षेत्र के लोग भी उनकी इस सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रेरणा देने वाली कहानी यह लड़का बिहार के एक छोटे से गांव का रहने वाला है, जो समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर प्रखंड के बाजीतपुर गांव का सुदूर क्षेत्र है। जहां न तो तकनीक की भरमार है और न ही उच्च शिक्षा के साधन। बावजूद इसके, उसने अपनी पढ़ाई और वैज्ञानिक अनुसंधान में रुचि से यह मुकाम हासिल किया। सीमित संसाधनों के बावजूद उसने विज्ञान और तकनीक में गहरी रुचि दिखाई। जू...