इंटरनेट ने पूरी दुनिया की जानकारी को समेट कर कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल के जरिए एक स्थान पर ला दिया है। मतलब यह कि दुनिया के किसी एक स्थान पर बैठा शख्स इंटरनेट के माध्यम से हर तरह की जानकारी हासिल कर सकता है। इतना ही नहीं इसने दफ्तर के काम को भी आसान बना दिया है। खासकर कोरोना लॉकडाउन के बाद बंद हुए कार्यालयों के चलते प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारी अपने घरों से ही काम कर रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट बेहद अहम हो जाता है। लेकिन अग्निपथ योजना को लेकर हुए हंगामे केकी बात करें या किसी अन्य घटना में हर बार सबसे पहले इन्टरनेट को बैन किया जाता रहा है। जिससे न सिर्फ प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई करने बच्चों समेत आम लोगों को भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अपनी बात करने से पहले एक बेहद दुखद घटना की चर्चा करते हैं। हर्षित प्रियदर्शी (22 वर्ष) नाम के बीटेक के एक छात्र ने बिहार में इंटरनेट सेवा बंद होने के चलते परीक्षा न दे पाने की स्थिति में आत्महत्या कर ली। पिता के अनुसार उसकी ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी और इंटरनेट बंद होने से वह तनाव में आ गया। इसी तनाव के चलते उसने खुदकुशी कर ली।
आज की दौर में इन्टरनेट बैन होने का मतलब है आंख रहते अंधा बन जाना। एक बहुत बड़ा हिस्सा है जिसे अखबार पढ़ने की आदत है नहीं। जो भी जानकारी मिल पाती थी वह व्हाट्सएप और फेसबुक और वीडियो वगैरह के जरिए मिल जाती थी या किसी न्यूज वेबसाइट से मिलती थी लेकिन इंटरनेट के बंद होने से सबकुछ चौपट हो जाता है।
इस तरह देखा जाए तो मौजूदा समय और आने वाले समय में इंटरनेट बेहद अहम तकनीक है। इसके बिना कोई भी व्यक्ति रह ही नहीं सकता है। चाहे कामकाज का मामला हो या दिन प्रतिदिन की घटनाओं से अवगत रहने का या पढ़ाई-लिखाई हर किसी के लिए इंटरनेट जरूरी हो गया है। अखबार, टीवी और रेडियो की दुनिया भी इंटरनेट के जरिए मोबाइल-लैपटॉप में सिमट आई है। इसलिए अब समय आ गया है कि इंटरनेट बंद करने के विकल्प को तलाश किया जाए।
आप क्या सोचते हैं इन्टरनेट बात बात पर इन्टरनेट बैन होने को लेकर। अपनी राय कॉमेंट करके बताइए।
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।
Image source-google