Maharashtra के Nagpur में एक 25 साल के युवक के लिए वियाग्रा की गोलियों का अत्याधिक मात्रा लेना जानलेवा साबित हुआ। पुलिस के मुताबिक शख्स की मौत हो गई है।
नागपुर शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां से तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थिर सौनेर के एक होटल में एक 25 साल के शख्स की कथित तौर पर ‘वियाग्रा ओवरडोज’ (Viagra Overdose) की वजह से मौत हो गई। गौरतलब है कि पुलिस ने ये जानकारी दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक शाम को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सौनेर के एक लॉज में गया था। यहां इंटरकोर्स ( सेक्स) के दौरान कथित तौर पर अजय गिर गया और बेहोश हो गया। वहीं ब्वॉयफ्रेंड के अचानक बेहोश होने से लड़की ने फौरन उसके कॉमन फ्रेंड को फोन किया और पुलिस को भी खबर दी।
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि उस शख्स की बॉडी पर कोई भी चोट के निशान नहीं थे। लेकिन उसकी जेब से पुलिस को वियाग्रा की गोलिया मिली। पुलिस को संदेह है कि शख्स की मौत वियाग्रा की गोलियों की ओवरडोज की वजह से हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
रिसर्च सेक्स के वक्त दिल के दौरे से मौत का खतरा चार गुना अधिक होती है
एक नई रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि सेक्स के दौरान अगर दिल का दौरा पड़ जाए तो पुरुषों के लिए मौत का खतरा चार गुना बढ़ जाता है और इसकी वजह यह है कि इस तरह की इमरजेंसी सिचुएशन में भी उनके नेकेड पार्टनर को मदद बुलाने में शर्मिंदगी महसूस होती है। शोधकर्ताओं ने पाया कि लवमेकिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ने वाले 8 पीड़ित व्यक्तियों में से सिर्फ 1 व्यक्ति जीवित बच गया जबकि इनमें से आधे मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें ठीक होने में काफी वक्त लगा।
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।
Image source-google (प्रतीकात्मक)