बड़ी ख़बर! अब प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC का होने जा रहा है विलय, जानिए इससे आम ग्राहकों पर क्या होगा असर?
देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) का देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में मर्जर होने जा रहा है।
HDFC Bank में HDFC के विलय के प्रस्ताव को RBI से मंजूरी मिल गई है।
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) का एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में मर्जर होने जा रहा है। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा मर्जर एंड एक्विजीशन है। मर्जर के बाद बैंक का मार्केट कैप टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS) से अधिक होगा।
HDFC And HDFC Bank Merger: HDFC Bank में HDFC के विलय के प्रस्ताव को RBI से मंजूरी मिल गई है। एचडीएफसी बैंक ने 4 अप्रैल को विलय की योजना का ऐलान किया था। इन दोनों के विलय को इंडियन बैंकिंग इंडस्ट्री में सबसे बड़ा विलय माना जा रहा है। दोनों के विलय के प्रस्ताव को 2 जुलाई को NSE और BSE की मंजूरी मिल गई थी। हालांकि, अभी से ग्राहकों के मन मे सवाल है कि HDFC Bank और HDFC के विलय का उन पर क्या असर पड़ेगा।
HDFC ने किया घोषणा
एचडीएफसी बैंक ने बताया कि HDFC Bank को 4 जुलाई, 2022 को RBI का एक लेटर मिला है, जिसमें RBI ने विलय की योजना के बारे में किसी तरह का ऑब्जेक्शन नहीं किया है। खास शर्तों को पूरा करने के बाद विलय का प्रोसेस पूरा होगा। इस विलय प्रस्ताव को कई तरह के रेगुलेटरी बॉडीज का भी एप्रूवल हासिल करना होगा।
HDFC और HDFC बैंक के ग्राहकों को होगा फायदा
HDFC और HDFC बैंक के विलय से एचडीएफसी की सब्सिडियरी कंपनियों का विलय भी एचडीएफसी बैंक में हो जाएगा। इससे एचडीएफसी बैंक की ताकत बहुत बढ़ जाएगी। ग्राहकों को एक ही जगह बैंकिंग और होम लोन सहित अन्य सुविधाएं भी मिल जाएगी। अभी इसके लिए ग्राहकों को अलग-अलग कंपनी या अलग-अलग ब्रांच जाना पड़ता है। जैसे डीमैट अकाउंट के लिए HDFC सिक्योरिटीज, लोन के लिए अलग ब्रांच में नहीं जाना पड़ेगा। एक ही ब्रांच में सभी सुविधाएं मिलेंगी। विलय से एचडीएफसी बैंक को होम लोन बाजार में अपनी स्थिति मजबूत बनाने में भी मदद मिलेगी।
क्यों पड़ी विलय की जरूरत
दरअसल अब एनबीएफसी खासकर हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों और बैंक सबके लिए नियम एक जैसे हो चुके हैं। ऐसे में एक ही कंपनी को बैंकिंग और एनबीएफसी कारोबार करने का कोई तुक नहीं बनता। मर्जर के बाद एचडीएफसी लिमिटेड की बैंक में पूरी हिस्सेदारी खत्म हो जाएगी। एचडीएफसी बैंक पूरी तरह पब्लिक शेयरहोल्डर्स के हाथ में आ जाएगा। एचडीएफसी लिमिटेड के मौजूदा शेयरहोल्डर्स की बैंक में 41 हिस्सेदारी होगी।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।
Image source-google