सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ब्रॉड के बाद अब भारतीय गेंदबाज की हुई कुटाई, इंग्लिश बल्लेबाजों ने एक ओवर में बटोरे 31 रन, जाने कौन है वो खिलाड़ी...

After Broad, now the Indian bowler has been beaten, English batsmen have scored 31 runs in one over, know who is that player
Jaspreet bumrah ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में चल रहे 5वें टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर ठुकाई की। ब्रॉड के उस अपने एक ओवर में 35 रन लुटाए। बुमराह ने उनकी गेंदों पर आतिशी बल्लेबाजी की और 4 चौके और 2 छक्के जड़ दिए। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे बुमराह के बल्ले से 29 रन निकले , जबकि 6 रन एक्स्ट्रा के रूप में मिला। बुमराह की बल्लेबाजी और ब्रॉड के गेंदों की ठुकाई के बीच क्रिकेट जगत में छाई हुई है। हालांकि इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाज से ही बुमराह की ठुकाई का हिसाब बराबर किया। इंग्लिश बल्लेबाज पॉल वॉल्टर और डैन लॉरेंस ने मिलकर भारतीय मूल के गेंदबाज प्रेम सिसोदिया के ओवर में 31 रन बना दिए।
दरअसल, T20 Blast 2022: इंग्लैंड के इन दिनों टी20 ब्लास्ट के मुकाबले खेले जा रहे हैं। भारतीय मूल के बाएं हाथ के स्पिनर प्रेम सिसोदिया (Prem Sisodiya) के एक ओवर में 5 छक्के लगे। इस कारण उनकी टीम को हार यह मैच हार भी गई।
 
 भारतीय मूल के इस बाएं हाथ के स्पिनर के ओवर में इंग्लिश बल्लेबाजों ने 5 छक्के जड़ दिए। इस कारण उनकी टीम को हार मिली। Essex vs Glamorgan के बीच खेले गए इस मैच में एसेक्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 254 रन का एक बड़ा स्कोर बनाया। यह T 20 ब्लास्ट लीग के इतिहास का 5वां सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में ग्लेमॉर्गन की टीम 7 विकेट पर 185 रन बना पाई। इस तरह से एसेक्स ने यह मैच 69 रन से जीता।

एसेक्स की पारी का 16वां ओवर 23 साल के बाएं हाथ के स्पिनर प्रेम सिसोदिया डालने आए। शनिवार रात खेले गए मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज पॉल वॉल्टर ने पहली 4 गेंदों पर 4 छक्के जड़े। उन्होंने 5वीं गेंद भी बड़ा शॉट खेला , लेकिन इस पर सिर्फ एक रन मिला। अंतिम गेंद पर डैन लॉरेंस ने बची खुची कसर छक्का जड़कर पूरा कर दिया। इस तरह से ओवर में कुल 31 रन बने। एसेक्स की ओर से लॉरेंस ने 37 गेंद पर 71 रन बनाए।
प्रेम सिसोदिया ने 4 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट लिए। 
जवाब में ग्लेमॉर्गन की ओर से कप्तान सैम नॉर्थईस्ट के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका। उन्होंने 56 गेंद पर 97 रन बनाए। 10 चौका और 4 छक्का जड़ा। टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन ही बना सकी। डेनियल सैम्स ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। लॉरेंस को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम, ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

कौन है यूट्यूबर Nitish Rajput? | नीतीश राजपूत जीवनी, कुल संपत्ति, आयु, प्रेमिका, परिवार और अधिक

                        Image source-twitter  नीतीश राजपूत एक YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। टिकटॉक पर नीतीश राजपूत के वीडियो प्रेरक और ज्ञानवर्धक होते थे, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। लेकिन टिकटॉक अब भारत में बैन हो गया है। अब नीतीश अपने वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते हैं। नीतीश राजपूत जीवनी  नीतीश ने टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब विषय पर एक वीडियो बनाया था जो काफी चर्चा में रहा था और इस वजह से नीतीश को काफी पहचान भी मिली थी।  यूट्यूब पर नीतीश के और भी वीडियो हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।  नीतीश राजपूत ने शिक्षा व्यवस्था पर एक वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था और खूब सुर्खियां बटोर रहा था।   नीतीश राजपूत का बचपन   और सपने  बाकी बच्चों की तरह नीतीश राजपूत बचपन में एक बेहद साधारण से बच्चे हुआ करते थे।  पढ़ने-लिखने की नौकरी पाने वालों में से एक नीतीश कुमार राजपूत में बचपन से ही कुछ बड़ा क...