ब्रॉड के बाद अब भारतीय गेंदबाज की हुई कुटाई, इंग्लिश बल्लेबाजों ने एक ओवर में बटोरे 31 रन, जाने कौन है वो खिलाड़ी...
Jaspreet bumrah ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में चल रहे 5वें टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर ठुकाई की। ब्रॉड के उस अपने एक ओवर में 35 रन लुटाए। बुमराह ने उनकी गेंदों पर आतिशी बल्लेबाजी की और 4 चौके और 2 छक्के जड़ दिए। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे बुमराह के बल्ले से 29 रन निकले , जबकि 6 रन एक्स्ट्रा के रूप में मिला। बुमराह की बल्लेबाजी और ब्रॉड के गेंदों की ठुकाई के बीच क्रिकेट जगत में छाई हुई है। हालांकि इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाज से ही बुमराह की ठुकाई का हिसाब बराबर किया। इंग्लिश बल्लेबाज पॉल वॉल्टर और डैन लॉरेंस ने मिलकर भारतीय मूल के गेंदबाज प्रेम सिसोदिया के ओवर में 31 रन बना दिए।
दरअसल, T20 Blast 2022: इंग्लैंड के इन दिनों टी20 ब्लास्ट के मुकाबले खेले जा रहे हैं। भारतीय मूल के बाएं हाथ के स्पिनर प्रेम सिसोदिया (Prem Sisodiya) के एक ओवर में 5 छक्के लगे। इस कारण उनकी टीम को हार यह मैच हार भी गई।
भारतीय मूल के इस बाएं हाथ के स्पिनर के ओवर में इंग्लिश बल्लेबाजों ने 5 छक्के जड़ दिए। इस कारण उनकी टीम को हार मिली। Essex vs Glamorgan के बीच खेले गए इस मैच में एसेक्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 254 रन का एक बड़ा स्कोर बनाया। यह T 20 ब्लास्ट लीग के इतिहास का 5वां सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में ग्लेमॉर्गन की टीम 7 विकेट पर 185 रन बना पाई। इस तरह से एसेक्स ने यह मैच 69 रन से जीता।
एसेक्स की पारी का 16वां ओवर 23 साल के बाएं हाथ के स्पिनर प्रेम सिसोदिया डालने आए। शनिवार रात खेले गए मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज पॉल वॉल्टर ने पहली 4 गेंदों पर 4 छक्के जड़े। उन्होंने 5वीं गेंद भी बड़ा शॉट खेला , लेकिन इस पर सिर्फ एक रन मिला। अंतिम गेंद पर डैन लॉरेंस ने बची खुची कसर छक्का जड़कर पूरा कर दिया। इस तरह से ओवर में कुल 31 रन बने। एसेक्स की ओर से लॉरेंस ने 37 गेंद पर 71 रन बनाए।
प्रेम सिसोदिया ने 4 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट लिए।
जवाब में ग्लेमॉर्गन की ओर से कप्तान सैम नॉर्थईस्ट के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका। उन्होंने 56 गेंद पर 97 रन बनाए। 10 चौका और 4 छक्का जड़ा। टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन ही बना सकी। डेनियल सैम्स ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। लॉरेंस को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम, ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ सीधे आपके पास।