आज तक पर सुधीर चौधरी के नए शो के शुरू होते ही लगा चोरी का आरोप! | ब्लैक एंड व्हाइट vs राजनीति ब्लैक एंड व्हाइट
19 जुलाई से टीवी पत्रकार सुधीर चौधरी का नया शो आज तक पर प्रसारित किया गया था। जिस शो का नाम ब्लैक एंड व्हाइट रखा गया है।, लेकिन अब इस शो आते ही शो के नाम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है दरअसल, सुधीर चौधरी इससे पहले ‘जी न्यूज’ में जब थे तो वहां पर लगभग एक दशक से ज्यादा समय तक चैनल के लोकप्रिय शो ‘डीएनए’ (DNA) को होस्ट करते थे। जी समूह’ (Zee Group) के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ (Zee News) के एडिटर-इन-चीफ और सीईओ के पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने अब ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह के साथ नई पारी शुरू की है। उन्होंने इस समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक‘ में बतौर कंसल्टिंग एडिटर जॉइन किया है।
ये आरोप कोई और नहीं बल्कि कभी आज तक पर काम कर चुके पत्रकार नवीन कुमार ने लगाया है। आरोप लगाते हुए पत्रकार नवीन कुमार ट्वीटर पर लिखते हैं , 'आजतक वालों चोरी का नाम ही मिला था अपने तिहाड़ी के शो के लिए? 3 लाख से ज़्यादा नाम आने की नौटंकीबाजी के बाद चोरी का नाम मिला सुधीर चौधरी का। कम से कम ये तो बता देते कि हमने नाम चुराया है। वो भी उसके शो का नाम जिसको नौकरी से ही निकाल दिया था? कुछ तो शर्म करते।
यही नहीं पत्रकार नवीन कुमार ने आर्टिकल 19 इण्डिया नाम के यूटयूब चैनल पर अपने 8 मिनट के विडियो में ये भी कहा कि जब 2014 में वे आज तक से न्यूज़ एक्सप्रेस गया था तो वहां पर आज से 8 साल पहले राजनीति ब्लैक एंड व्हाइट नाम का शो मैं होस्ट किया करता था। आगे बोलते हुए पत्रकार नवीन कुमार ने कहा कि आज तक वालों ने कथित तौर पर 3 लाख लोगों के मदद से चोरी का नाम सोचा वो भी मेरे यानी नवीन कुमार के शो का नाम चुराया। इस नाम का शो मैं किया करता था वो भी आज से आठ साल पहले।
आगे नवीन कुमार बोलते हैं कि इस नाम के पीछे की भी कहानी है, और कहानी बताते हुए उन्होंने कहा कि जब 2014 में आज तक से न्यूज़ एक्सप्रेस में आए थे तो न्यूज़ एक्सप्रेस के एडिटर विनोद कापड़ी ने उनसे पूछा था कि तुम्हारे नज़र में ज़िंदगी कैसी है , तब सर्वे के नाम पर कोई नाटक नौटंकी नहीं किया गया था और मैंने कहा था कि मेरी नज़र में ज़िंदगी ब्लैक एंड व्हाइट है, ग्रे एरिया समझौता है फर्जीवाड़ा है। उसका प्रोमो लिखा गया 'जिंदगी में ग्रे कुछ भी नहीं होता ये या तो ब्लैक होती है या तो व्हाइट। राजनीति ब्लैक एंड व्हाइट रोज रात 10 बजे।' आगे नवीन कुमार ने ये भी कहा कि इस शो की लगभग सारी जिम्मेदारी मेरी थी।
पत्रकार नवीन कुमार आगे बोलते हैं लेकिन आज मैं शर्मिंदा हूं कि आज तक ने सुधीर चौधरी के शो का नाम ब्लैक एंड व्हाइट रख दिया, कम से कम ये बता देते कि हमने नाम चुराया है। वो भी उस नवीन कुमार के शो का नाम जिसे नौकरी से ही निकाल दिया था।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें। देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com पर राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ आपके पास। Image credit-YouTube /article 19india/aajtak