सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

26 जुलाई को होने जा रहा 5G की नीलामी, जानें कैसे मिलेगा 5G SIM, क्या होंगे प्लान और कौन करेगा पहले लॉन्च

 

 
5G in India: भारत में साल 2021 में कई स्मार्टफोन कंपनियों ने 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए। मगर जब तक 5जी सर्विस नहीं आती है तब तक इन 5जी स्मार्टफोन को खरीदना यूजर्स को लिए कोई खास फायदे का काम नहीं है। हालांकि, आपको निराश होने की जरूरत नहीं है

5G का इंतजार कर रहे करोड़ों भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। कुछ ही हफ्तों में 4G सर्विस हो जाएगी पुरानी, कयोंकि कुछ ही हफ्तों में भारत में 5जी नेटवर्क सर्विस आने वाली है। आपको बता दें कि भारत अभी एक अरब से अधिक ग्राहकों के साथ इस समय दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम कंपनी का मार्केट है और इसी मार्केट को ध्यान में रखते हुए Indian Government देश में 5G स्पेक्ट्रम के नीलामी (5G Auction) को मंजूरी दे दी है। जिसकी यह प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू हो कर आने वाले अगले कुछ दिनों तक चलेगी।

 

इस बार मुकेश अंबानी की कंपनी जियो के अलावा गौतम अडानी की कंपनी भी इस 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में मौजूद रहेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि अडानी क्या नया करने वाले हैं उनके द्वारा लॉच होने वाली 5 जी टेलिकॉम कंपनी की ख़ोज किसने की है।

क्या नया होगा 5G नेटवर्क में 4जी के अपेक्षा
दुनिया में 5जी की शुरुआत हो चुकी है और इंडिया में भी जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल, 5G में इंटरनेट स्पीड मेगाबाइट से उठकर गीगाबाइट में पहुंचने जा रही है और इसमें 1gbps यानी 4जी से भी 100 गुना अधिक इंटरनेट स्पीड प्राप्त होगी। पब्लिक 5G और प्राइवेट 5G नेटवर्क के लिए कई बैंड (526-698 MHZ, 700 MHZ, 800 MHZ, 900 MHZ, 1800 MHZ, 2100 MHZ, 2300 MHZ, 2500 MHZ, 3300-3670 MHZ, और 24.25-28.5 GHZ) में नीलामी होंगे।

 

 5जी टेक्नोलॉजी सिर्फ मोबाइल फोन तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि बल्ब, पंखे, फ्रिज और कार भी 5जी के साथ कनेक्ट रहेंगे। 5G में IOT पर अहम काम होगा और इस तकनीक का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि सभी अप्लायंस व डिवाइस आपस में एक दूसरे से जुड़ें रहेंगे। किसी दूसरे शहर से भी यदि आप फोन में कोई कमांड देंगे तो आपके घर में रखा वह आईटम काम करेगा। यानी दिल्ली बैठकर आप अपने फोन से घर के बल्ब ऑन करेंगे तो यूपी के घर में लगा बल्ब भी जल उठेगा। 5जी के जरिए अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, फैक्ट्रियां, मॉल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और होटल जैसी जगहों पर सभी सिस्टम एक दूसरे से बेहतर कनेक्टिविटी साध सकेंगी। वहीं मोबाइल इंटरनेट स्पीड का तो कहना ही नहीं मिनटों में 1जीबी तक के मूवी डाउनलोड होंगे।

 

भारत में कब शुरू होगी आम लोगों के लिए  5जी सर्विस?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ ने दूरसंचार विभाग से कहा है वो 15 अगस्त तक देश में 5जी टेलीकॉम सेवा को लॉन्च किए जाने के पक्ष में है। वहीं, इस साल बजट में भी में 5जी सेवा को लॉन्च किए जाने की बात कही गई थी। ऐसे में ये उम्मीद किया जा सकता है कि प्रधानमंत्री द्वारा 15 तारीख आने वाले को इस सर्विस के लॉन्च की घोषणा की जा सकती है।

भारत के इन 13 शहरों में 2022 में सबसे पहले शुरू होगी 5G सर्विस
नीलामी और लॉन्च के बाद आपका सवाल यही होगा कि क्या 5जी सर्विस पूरे देश में शुरू हो जाएगी। परंतु यहांं यही कहूंगा कि नहीं बल्कि फिलहाल कुछ शहरों से इसकी शुरुआत होने वाली है। आपको याद दिला दें कि इस साल डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) ने जानकारी दी थी कि भारत में 5G रोलआउट के बाद इंडिया के 13 शहरों में पहले 5G सर्विस मिलेगी। 2022 में कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ,अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर,  पुणे, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में सबसे पहले 5G सर्विस मिलेंगी। लेकिन डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने ऑफिशियली यह नहीं बताया है कि कौन-सा टेलीकॉम ऑपरेटर देश में 5जी सर्विस को कमर्शियली सबसे पहले रोल आउट करेगा। वहीं, देश में सभी तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तय शहरों में अपनी टेस्टिंग कर चुकी हैं।

 

कौन सी टेलीकॉम कंपनी लॉन्च करेगी इंडिया में सबसे पहले 5G?
अब मन में यह सवाल आता है कि कौन सी टेलिकॉम कंपनी सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं इसके लिए आपको याद दिला दें कि रिलायंस ने अपनी 44 वीं सालाना आम सभा के दौरान मुकेश अंबानी ने भरोसा जताया कि देश में 5जी की शुरुआत रिलायंस जियो ही करेगा। रिलायंस जियो ने अत्याधुनिक स्टैंडअलोन 5G तकनीक को विकसित करने में जबरदस्त बढ़त भी हासिल कर ली है। मुकेश अंबानी ने बताया था कि 5जी परीक्षणों के दौरान जियो ने सफलतापूर्वक 1GBPS से अधिक की स्पीड पाई थी। जियो के ‘मेड इन इंडिया’ सॉल्यूशन को मुकेश अंबानी ने विश्व स्तर का बताया। जियो की 5जी लॉन्चिंग गूगल की साझेदारी के साथ हो रही है| जियो 5जी के लिए गूगल क्लाउड का इस्तेमाल होगा। हालांकि, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने ऑफिशियली यह नहीं बताया है कि कौन-सा टेलीकॉम ऑपरेटर देश में 5जी सर्विस को कमर्शियली सबसे पहले रोल आउट करेगा।

 

क्या होगी 5जी सर्विस की कीमत ?
5जी सर्विस के प्रेट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। किसी का कहना है कि शुरुआत में आम आदमी के पहुंच से दूर होंगे तो किसी ने कहा है कि कॉम्पिटेटिव होंगे। वहीं हाल में टेलीकॉम मिनिस्टर का बयान आया था कि इंडिया में 5जी के प्राइस विश्व में सबसे कम होंगे। दिल को तसल्ली देने के लिए यह बात अच्छी है लेकिन एक्सपर्ट की जो राय आई है उसके अनुसार फिलहाल 4जी से काफी महंगा होने वाला है।

इस बात का संकेत इससे भी मिलता है कि कुछ महीने पहले सुनील भारती मित्तल ने कहा था कि भारत में आरपू यानी कि एवरेज रेवेन्यू पर यूजर बहुत कम है यह लगभग 150 रुपये के आसपास है और वह उसे 600 रुपये के आस—पास ले जाना चाहते हैं और इसमें 5जी सर्विस ही सबसे बड़ा माध्यम बनेगा। इतना ही नहीं जब वे नीलामी पर मोटा पैसा बहाने वाले हैं तो फिर शुरुआत में वसूली तो करेंगे ही।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।  देश और दुनिया की हर खबर Bharatprime.com ( भारतप्राइम. कॉम ) पर  राजनीती , राज्य, देश, विश्व, खेल , मनोरंजन , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी , विज्ञान ,अधात्यम , ट्रेवल और दुनियां जहां की हर ख़बर भरोसे के साथ  सीधे आपके पास। Image source-google 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

बिहार के गांव के लड़के ने रचा इतिहास: बना जूनियर वैज्ञानिक, मिली बड़ी उपलब्धि!

बिहार के गांवों में छिपी प्रतिभाओं ने एक बार फिर से अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। एक साधारण परिवार से आने वाले इस होनहार लड़के ने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो दूसरों के लिए प्रेरणा बन गया है। इस प्रतिभाशाली छात्र को जूनियर वैज्ञानिक के तौर पर बड़ी पहचान मिली है। ग्रामीण परिवेश में सीमित संसाधनों के बावजूद इतनी बड़ी सफलता हासिल करना युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। दिव्यांशु भूषण की यह उपलब्धि उन छात्रों के लिए एक प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं और कठिन परिश्रम से उन्हें पूरा करने की कोशिश करते हैं। उनके माता-पिता का गर्व स्वाभाविक है, और क्षेत्र के लोग भी उनकी इस सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। प्रेरणा देने वाली कहानी यह लड़का बिहार के एक छोटे से गांव का रहने वाला है, जो समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर प्रखंड के बाजीतपुर गांव का सुदूर क्षेत्र है। जहां न तो तकनीक की भरमार है और न ही उच्च शिक्षा के साधन। बावजूद इसके, उसने अपनी पढ़ाई और वैज्ञानिक अनुसंधान में रुचि से यह मुकाम हासिल किया। सीमित संसाधनों के बावजूद उसने विज्ञान और तकनीक में गहरी रुचि दिखाई। जू...