कौन हैं राधिका मर्चेंट, मुकेश नीता अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट का जीवन परिचय? | Who is Radhika Merchant, biography of Radhika Merchant, the daughter-in-law of Mukesh Nita Ambani?
मुकेश नीता अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट की जीवनी (Mukesh Nita Ambani's daughter-in-Law Radhika merchant Biography): भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू रानी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) दरअसल, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का राधिका मर्चेंट से शादी होने वाली है।
Image source-googleराधिका एन्कोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और शैला की बेटी हैं। राधिका के पिता कई सारे कम्पनी के एमडी व डायरेक्टर हैं, जबकि मां शैला भी बिजनेस देखती हैं। राधिका अभी 27 साल की हैं। वह अपने पिता की कंपनी एन्कोर हेल्यकेयर प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर भी हैं।
राधिका मर्चेंट की शिक्षा: पढ़ाई की बात करें तो राधिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई में हासिल की। इसके बाद वो न्यूयॉर्क चली गईं और वहां पर उन्होंने पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की। फिर उन्होंने इकोनॉमिक्स में डिग्री कंप्लीट की।
राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम सेरेमनी में अंबानी परिवार और कई बड़े बिजनेसमैन के अलावा बॉलीवुड की कई जानी-मानी शख्सियत शामिल हुए। सलमान खान, रणवीर सिंह, आमिर खान भी इस सेरेमनी में दिखाई दिए; जबकि इस समारोह में अभिनेता शाहरूख खान कोविड-19 पॉजीटिव होने के कारण शिरकत नहीं कर पाए।
राधिका मर्चेंट का कैरियर: अपने कैरियर की शुरुआत एक रियल एस्टेट फर्म के रूप में ज्वाइन किया। राधिका अभी एन्कोर हेल्यकेयर प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर हैं।
सोशल मीडिया पर क्यों हैं चर्चा में राधिका मर्चेंट:
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियोज में देखा जा सकता है कि राधिका मर्चेंट का डांस वाला वीडियो उनके हाव-भाव और हाथों की मुद्राएं देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया; क्योंकि अम्बानी परिवार की होने वाली बहु राधिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियोज को देखने के बाद लोगों के मन में जो
अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका ने शानदार परफॉर्मेंस देखकर समारोह में शामिल मेहमानों का दिल जीत लिया। इस समारोह का
नाम 'अरंगेत्रम' का मतलब क्या होता है।
क्या होती है 'अरंगेत्रम' समारोह (What is Arangetram Ceremony): भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य में एक स्टूडेंट का अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद स्टेज पर डेब्यू करने को अरंगेत्रम बोलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राधिका ने 8 वर्षों से ज्यादा वक्त तक भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली। इसके बाद जब अरंगेत्रम की तैयारी शुरू हुई तो भी उन्होंने काफी मेहनत की। उनको नीता अंबानी से काफी टिप्स मिलते हैं, क्योंकि वो भी भरतनाट्यम नर्तकी हैं। Image source-google
राधिका के लिए अरेंज की गई इस समारोह में अंबानी परिवार के सबसे छोटे सदस्य यानी पृथ्वी आकाश अंबानी भी पहुंचे। मालूम हो कि पृथ्वी आकाश अंबानी के बेटे और मुकेश अंबानी के पोते हैं। Image source-google
साल 2020 श्लोका और आकाश अंबानी के घर बेटे का जन्म हुआ था, जिसका नाम उन्होंने पृथ्वी है।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।
साथ में Google News पर Bharatprime.com को फॉलो करें।