पृथ्वीराज फ़िल्म हुई फ्लॉप तो सोनू सूद क्या बोल गए? | Sonu Sood | Akkshy Kumar | Samrat Pirthavi raj
अक्षय कुमार की रिलीज फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की कमाई दिन-ब-दिन गिरती जा रही है और सिर्फ एक हफ्ते में ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धाराशाई हो गई है। 'बेल बॉटम' और 'बच्चन पांडे' के बाद सम्राट पृथ्वीराज अक्षय की लगातार तीसरी फिल्म है, जो सिनेमाघरों में फ्लॉप हो गई है। Image source-google
अक्षय कुमार ने फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज को हिट कराने के लिए भारत के गृह मंत्री अमित शाह को फ़िल्म दिखाई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वहां पूरी कैबिनेट मंत्री को फ़िल्म दिखाई और शायद 'द कश्मीर फाइल्स' वाली फॉर्मूला अपनाया। उन्हें लगा कि शायद इससे बीजेपी समर्थक तो इस फ़िल्म को ज़रूर देखेंगे, लेकिन लगता है कि भाजपा समर्थक भी नुपुर शर्मा के लिए अभियान चलाने में व्यस्त हो गए और फ़िल्म देखना भूल गए। 5 वें दिन सम्राट पृथ्वीराज फ़िल्म ने ₹4.40 करोड़ का कमाई कर पाया। अक्षय कुमार की इस फ़िल्म का इतना बुरा हाल हुआ कि थिएटर वालों फ़िल्म के बुकिंग कैंसिल कर दिए।
इन्डियन एक्सप्रेस के खबर के अनुसार, अक्षय कुमार की फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज के शो इसलिए कैंसिल करने पड़े कयोंकि शो के एक भी टिकट नहीं बिक पाया। खबर के अनुसार अब इस फ़िल्म को पहले से कम स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। ₹200 करोड़ से ज्यादा में बनी फिल्म ने पहले 5 दिनों सिर्फ़ ₹48 करोड़ के आंकड़ों को छू पाई है। अगर यही ट्रेंड आगे भी जारी रही तो फ़िल्म को अपनी लागत की आधी कमाई भी निकालना मुश्किल हो जाएगी।
फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने पर सोनू सूद ने कहा:
अक्षय कुमार के साथ इस फ़िल्म में सोनू सूद ने भी काम किया है। सम्राट पृथ्वीराज फ़िल्म के इतने बुरी कमाई को लेकर सोनू सूद ने कहा ' मैं दर्शकों का धन्यवाद देना चाहता हूं, जैसा उन्होंने फ़िल्म को प्यार दिया है। जैसी हमने उम्मीद की थी वैसा बिजनेस भले ही नहीं मिला है, लेकिन हमें ये स्वीकार करना पड़ेगा की महामारी के बाद हालात बिगड़ गए हैं'। यानी सोनू सूद के अनुसार महामारी के कारण फ़िल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है, लेकिन हकीकत ये भी है किइसी समय में RRR और KGF चैप्टर 2 जैसी फ़िल्म ने अच्छा बिजनेस किया और इसी दौरान आई कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूल भुलैया -2 भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रॉफिट कमा रही है।
अब अक्षय कुमार क्या करेगें?
अक्षय कुमार के साथ लगता है यह साल बहुत ही बुरा सबित होने वाला है। कयोंकि लगातार दो फ्लॉप फ़िल्म के बाद सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार ने फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक लगाई है। जिसके बाद अक्षय कुमार नाम के ब्रांड वैल्यू पर भी दाग लगा है, कयोंकि लगातार अच्छी बिजनेस देने के बाद अक्षय कुमार प्रोड्यूसर की फेवरेट कुमार बन गए थे।
जो फिल्म के लागत से कई गुणा अधिक फायदा कमा कर फ़िल्म प्रोड्यूसर को देते थे अब उन्हीं के अनाउंस फ़िल्म पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, बॉलीवुड लाईफ के अनुसार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ₹300 करोड़ में बनने वाली अपकमिंग फिल्म बड़े मियां, छोटे मियां पर खतरे के बादल मंडरा सकते हैं। ख़बर में लिखा गया है कि इस फ़िल्म को फिलहाल के लिए पोस्टपांड किया जा सकता है, रीज़न अक्षय कुमार की बैक टू बैक तीन फिल्मों का फ्लॉप होना तथा टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 के फ्लॉप होना है। बाद में खबर ये भी आया कि इस फिल्म शूटिंग यूरोप में शुरू हो जाएगी; लेकिन इसकी कोई फिक्स डेट नहीं बताया गया है।
दी गई जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके बताएं।
दी गई अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।