सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जिस Social Media के कारण लड़की के साथ होने वाला था खेला, उसी सोशल मीडिया ने बचाई इस लड़की की जान | Girl | save | Life

   Image credit - Facebook/ Wafah Faraaz

कहते हैं प्यार अंधा होता है और प्यार के लिए सात समंदर पार भी प्रेमी दौड़े चले आते है लेकिन सोशल मीडिया पर होने वाला प्यार अंधा होने के साथ-साथ धोखेबाज भी साबित हुआ। 

राजस्थान के दौसा की बांदीकुई पुलिस ने एक 13 साल की नाबालिग लड़की को आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया। पीड़िता फ्री फायर गेम के दौरान उसके संपर्क में आई थी। आरोपी कतर से आकर उसे अगवा कर ले गया था।

सोशल मीडिया पर चल रही यह अपील 19 जून को ही मालाणी एक्सप्रेस में सवारी कर रहे हैं एक यात्री के पास पहुंची, तो उसने सामने नाबालिक लड़की को देखा तो तत्काल फोटो खींचकर पुलिस को भिजवा दिया। 
 
कब की है घटना ? ( When is the incident? ):
 दरअसल 19 जून के दिन दौसा के बांदीकुई की रहने वाली एक नाबालिग लड़की घर से कुरकुरे लेने के लिए निकली थी लेकिन वह वापस नहीं लौटी इसके बाद परिजनों ने बांदीकुई थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।
 घटना के बाद पूरे शहर में आक्रोश व्याप्त हो गया, लोग विरोध जताने लगे वही पुलिस भी तत्काल सक्रिय हुई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिक लड़की दिखाई देने पर सूचना देने की अपील भी जारी की गई। दौसा एसपी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी इजराइल नदाफ पुत्र दाऊ मदाफ (25) जिला धनुषा नेपाल का रहने वाला है। वह कतर की एक इलेक्ट्रिक कंपनी में मजदूरी करता है। 

 
बांदीकुई,राजस्थान की रहनेवाली कृतिका जांगिड़ नाम की यह बच्ची मात्र 13 वर्ष की है व कक्षा आठवीं में पढ़ती है। इंस्टाग्राम पर फ्री फायर गेम खेलते हुए इसका परिचय नेपाल के रहनेवाले इजरायल नामक युवक से हुआ जो कतर में काम करता था। कतर में मजदूरी करनेवाले इजरायल ने अपनी डीपी पर अपना ही चित्र एक आकर्षक युवक की तरह तस्वीर वाला जिसमें वह एक मॉडल की तरह दिख रहा था,लगा रखा था (देखें अंतिम दो चित्र) इसलिए कृतिका वास्तविक इजरायल को वही युवक समझकर आकर्षित हो गई और दोनों के बीच की दोस्ती और प्रेम इस हद तक पहुंच गए कि 19 जून 2022 को घर के पास की दुकान से कुरकुरे खरीदने के बहाने कृतिका अपने प्रेमी इजरायल के साथ घर से भाग गई। कृतिक को अपने साथ ले जाने के लिए प्रेमी इजरायल फ्लाइट से कतर से बांदीकुई पहुंचा था। कृतिका के गायब होते ही घर में हड़कंप मच गया। सबने समझा कि बच्ची का अपहरण हो गया है। फोटो के साथ विस्तृत विवरण तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल किए गए।
   
सोशल मीडिया की मदद से दरभंगा में बरामद हुई लड़की ( Girl recovered in Darbhanga with the help of social media ): 
 सोशल मीडिया का सकारात्मक पक्ष देखिए कि दरभंगा,बिहार में जिस ट्रेन में यह दोनों चढ़े उसी ट्रेन में बैठे एक युवक के व्हाट्सएप पर किसी ग्रुप में कृतिका की फोटो के साथ संदेश भी आया हुआ था। उस युवक ने पुलिस को तत्काल सूचना दी और दोनों को ट्रेन से उतार लिया गया। बच्ची को परिवार को सौंप दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि कतर ले जाकर उसे बेचने का प्लान था।

कैसे बचाएं अपने बच्चों को सोशल मीडिया के इन शैतानों से ? ( How to protect your children from these evils of social media? ): अब सोचिए,19 जून को गायब हुई 13 साल की बच्ची 23 जून को मिली है,तब तक इसके माता-पिता, परिवार का क्या हाल हुआ होगा? चिंता के कारण कितना रोए,तड़पे होंगे?बच्चे को अच्छे कपड़े,मोबाइल, शिक्षा सब दी पर शायद क्या में कहीं कुछ कमी रह गई तभी एक अजनबी से इतनी दोस्ती बढ़ाते हुए उसने कभी अपनी माँ या परिवारीजनों को इस मित्रता की जानकारी तक नहीं दी। बच्ची का फोटो देखिए। 13 साल की मासूम आयु में इंस्टाग्राम पर स्वतंत्र अकाउंट बनाना और ऐसी फोटो डालना क्या खतरनाक नहीं है? क्या चाइल्ड ट्रैफिकिंग वाले इस चेहरे को देखकर भांप नहीं लेंगें कि यह बच्ची कितनी आसान शिकार है? 
 अपने घरों के बच्चे हम सभी को मासूम लगते हैं पर हमारे ऐसा सोचने से दुनिया भर में घूम रहे क्रूर राक्षस उनका शिकार करना नहीं छोड़ देंगे। अपने बच्चों के इंटरनेट व सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखिए। वस्तुतः उनकी गलती नहीं है इसलिए डाँटिए फटकारिए नहीं, आराम से बात कीजिए और समाज में हो रहे इन घटनाक्रमों से सहजता से परिचित भी करवाइए। उन्हें विश्वास में लीजिए। कोई बात शेयर करने पर आपे से बाहर मत हो जाइए। जैसे आजकल छोटी छोटी आयु के बच्चे भी जाने अनजाने गलत करने लगते हैं और यह बात पता चलते ही माता -पिता का आत्महत्या करने को जी चाहता है पर इस तरह तिल का ताड़ बनाने की आवश्यकता नहीं है। बच्चे को उसकी रुचि की गतिविधियों में व्यस्त रखकर बहुत आराम से ये सब आदतें छुड़ाई जा सकती हैं। 
दी गई जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके बताएं, अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कौन हैं Math's Masti वाले शिक्षक से यूट्यूबर और फिर ग्राम प्रधान बनें विपिन सर? जीवनी, आयु, वेतन, प्रेमिका पत्नी, और अधिक

Image source-google    विपिन सर (मैथ्स मस्ती) की जीवनी विपिन सर एक गणित शिक्षक , यूट्यूबर और वर्तमान में अपने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ( मुखिया ) भी हैं। वह एक कड़ी मेहनत और सिर्फ़ कड़ी मेहनत का एक आदर्श उदाहरण हैं जो आज हजारों नहीं बल्की लाखों युवाओं के मेंटर भी हैं। वह यूटयूब पर भारत का नंबर एक गणित शिक्षक हैं। यूटयूब पर मैथ्स मस्ती नाम पढ़ाते हुए मशहूर हुए। इसके अलावा अपने अच्छे कामों के वजह से इतने लोकप्रिय हुए की उनके ग्राम के लोगों ने उन्हें अपने पंचायत के मुखिया तक चुन लिया।      विपिन सर (मैथ्स मस्ती) का बचपन  वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बहुत ही गरीब परिवार में बिहार राज्य के वैशाली जिला के सलहा पंचायत में हुआ। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उनके घर में इनसे पहले कोई भी ज्यादा पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते थे।   नाम विपिन कुमार राय पिता जी का नाम रामनरेश राय माता जी का नाम ज्ञात नहीं  जन्म तिथि 15-06-1991 जन्म स्थान महमदपुर (वैशाली) जिला वैशाली (बिहार) शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट विवाह 2012 पत्नी का नाम शालू यादव  ...

जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, हथकड़ी लगे हाथों से लिया ज्वाइनिंग लेटर; रचा नया इतिहास!

 हथकड़ी में सफलता! जेल में पढ़कर पास की BPSC परीक्षा, ज्वाइनिंग लेते ही रचा नया इतिहास  पटना: मेहनत और हौसले के आगे कोई भी दीवार बड़ी नहीं होती—इस कहावत को बिहार के बिपिन कुमार ने सच कर दिखाया है। बेऊर जेल में बंद इस कैदी ने ऐसा करिश्मा किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। जेल की सलाखों के पीछे रहकर उन्होंने BPSC परीक्षा पास की और अब हथकड़ी लगे हाथों से शिक्षक पद के लिए ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त किया। कैसे बनी ये अनोखी कहानी? गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के निवासी बिपिन कुमार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह पिछले डेढ़ साल से जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी हालातों को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। जेल में ही पढ़ाई जारी रखी और आखिरकार BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कर ली। रविवार को जब बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में ज्वाइनिंग लेटर वितरण समारोह आयोजित हुआ, तो हथकड़ी लगे हाथों से बिपिन कुमार ने ज्वाइनिंग लेटर लिया। यह दृश्य देखने वालों के लिए हैरान करने वाला था। क्या उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी?  हालांकि, उनकी नियुक्ति फिलहाल औपबंधिक (Provisional) ...

कौन है यूट्यूबर Nitish Rajput? | नीतीश राजपूत जीवनी, कुल संपत्ति, आयु, प्रेमिका, परिवार और अधिक

                        Image source-twitter  नीतीश राजपूत एक YouTuber, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्होंने टिकटॉक पर अपने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। टिकटॉक पर नीतीश राजपूत के वीडियो प्रेरक और ज्ञानवर्धक होते थे, जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। लेकिन टिकटॉक अब भारत में बैन हो गया है। अब नीतीश अपने वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते हैं। नीतीश राजपूत जीवनी  नीतीश ने टिकटॉक वर्सेज यूट्यूब विषय पर एक वीडियो बनाया था जो काफी चर्चा में रहा था और इस वजह से नीतीश को काफी पहचान भी मिली थी।  यूट्यूब पर नीतीश के और भी वीडियो हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं।  नीतीश राजपूत ने शिक्षा व्यवस्था पर एक वीडियो बनाया था जो काफी वायरल हुआ था और खूब सुर्खियां बटोर रहा था।   नीतीश राजपूत का बचपन   और सपने  बाकी बच्चों की तरह नीतीश राजपूत बचपन में एक बेहद साधारण से बच्चे हुआ करते थे।  पढ़ने-लिखने की नौकरी पाने वालों में से एक नीतीश कुमार राजपूत में बचपन से ही कुछ बड़ा क...