Shadi के 1.5 महीने बाद ही Boyfriend के साथ फरार: Husband बोला- पहले से Affairs था; बोल रही थी- आपके साथ नहीं रहना... जानिए विस्तार से
बिहार की राजधानी पटना की बड़ी अजीबों- गजीब घटना है, दरअसल परमार में प्रेम विवाह के 1.5 महीने बाद लड़की बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई। दोनों का 2 साल पहले अफेयर शुरू हुआ था। परिवार के लोग इस रिश्ते से खुश नहीं थे। दोनों ने परिवार को मनाया और शादी भी की, लेकिन अब लड़की किसी और के साथ भाग गई।
पति का कहना है कि वो किसी और से बात करती थी। एक बार मैंने उसे फोन पर बात करते पकड़ लिया था। वो बोली- मैं आपके साथ नहीं रहना चाहती हूं। उसी के साथ रहना है। मुझे वो ही चाहिए। इसके बाद हमारे बीच झगड़ा हुआ था।
Image source -pexels.comनौबतपुर थाने में दर्ज कराया मामला (Case registered in Naubatpur police station): वो मेरे घर के सामान तोड़कर और कैश, ज्वेलरी लेकर भाग गई। परेशान पति ने नौबतपुर थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पति ने बताया कि वह अपने साथ 20 हजार कैश, मंगलसूत्र और ज्वेलरी लेकर भाग गई है।
कहां का रहने वाला है पति (where is the husband from):
नौबतपुर के रैनिया गांव निवासी लालदेव यादव के पुत्र सत्यानंद (22) की मुलाकात लगभग 2 साल पहले सराय बाजार की सुमन उर्फ रानी कुमारी (20) से हुई थी। दोनों के बीच धीरे-धीरे प्यार पनपने लगा।
प्यार इतना गहरा होता चला गया कि दोनों रात-रात भर मोबाइल से बातें करने लगे। जब इसकी भनक परिवार के लोगों को लगी तो परिवार के लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।
कब हुई थी शादी? (When did the marriage take place?):
परिवार वालों के विरोध के बाद सुमन और सत्यानंद ने एक दूसरे से प्यार की बात को कबूल करते हुए घरवालों से शादी कराने की बात कही। परिवार वालों की मर्जी के बाद सुमन कुमारी और सत्यानंद की शादी 27 अप्रैल 2022 को धूमधाम से करा दी गई।