नए नोटों पर इन दो महान व्यक्तियों की तस्वीरों का इस्तेमाल कर सकती है RBI : रिपोर्ट | RBI may use photographs of these two great men on new notes: Report
Reserve Bank of India (RBI): आने वाले नए नोटों पर भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया भारत के दो महान व्यक्तियों की तस्वीरों अपने नए नोटों की सीरीज में शामिल कर सकती है। ये दो महान व्यक्ति हैं भारत के राष्ट्रीय गान लिखने वाले और गुरुदेव के नाम से प्रसिद्ध रवींद्र नाथ टैगोर तथा 'मिसाइल मैन' कहे जाने वाले भारत के पूर्व राष्ट्रपति तथा वैज्ञानिक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम।
Image source-google
रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्रालय और आरबीआई अपने आने वाले नए नोटों पर एपीजे अब्दुल कलाम और रविंद्र नाथ टैगोर की तस्वीरों का इस्तेमाल करने वाली है। अभी तक सिर्फ महात्मा गांधी को ही नोट पर आरबीआई ने जगह दी है।
महात्मा गांधी को पहली बार कब छापी गई थी भारतीय नोट पर: महात्मा गांधी की तस्वीर को भारतीय रिज़र्व बैंक ने पहली बार उनके जन्म के 100 साल पूरे होने पर भारत के लिए उनके दिए गए अभूतपूर्व योगदान के सम्मान में 1969 में छापे थे।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।