Online ये काम कर करोड़पति बना बिहार के गांव का गरीब लड़का! | Poor boy of Bihar's village became a millionaire by doing this work
Image credit - Satish k video/YouTube
बिहार के छपरा जिले के बनसोही गांव के रहने वाले एक युवक ने दावा किया है कि उन्होंने ब्लॉगिंग से करोड़पति बनने में कामयाबी हासिल की है। उस लड़के का नाम है विकास कुमार।
विकास कुमार का कहना है कि 25 साल की उम्र से पहले ही वे करोड़पति बन गए थे। वह अब भी कुछ ब्लॉग पर काम कर रहे हैं, इसके अलावा अपने छोटे भाई के साथ मिलकर ऐप डेवलपमेंट भी कर रहे हैं।
बीटेक करने के बाद आज तक उन्होंने कोई नौकरी नहीं की, और कहते हैं कि ना आगे नौकरी करने का इरादा भी रखते हैं। यूट्यूबर सतीश कुशवाहा से उनके यूट्यूब 'Satish k video' पर विकास ने अपनी यात्रा के बारे में विकाश ने अपने 35 मिनट के इन्टरव्यू में ये सारी बातें बताई है।
इंटरव्यू की शुरूआत होती है उनके पुराने वाले घर से और समाप्त होता है उनके नए शानदार और आलीशान घर नए वाले पर। विकास डिजिटल मार्केटिंग भी करते हैं। विकास ने बताया उनकी पारिवारिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन ब्लॉगिंग कर उन्होंने कमाई की। उन्होंने इसके बदौलत अपने गांव में एक शानदार और आलीशान घर बनाया है।
पढ़ाई के दौरान से ही अच्छी कमाई को लेकर चिंतित थे ( Worrying about earning well during studies):
विकास ने बताया कि जब वह बीटेक कर रहा था तब अच्छी कमाई के बारे में सोच रहा था। कयोंकि घर की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी । बीटेक की पढ़ाई वो लोन लेकर कर रहे थे। विकाश ने यह भी स्वीकार किया कि शुरू में वह ऑनलाइन कमाई पर भरोसा नहीं करता था, लेकिन किस्मत बड़ी अजीब चीज होती है और विकास के साथ भी यह अजीब हुआ, जब उसके कॉलेज के दोस्त ने जो शूरुआत में ही बीटेक की पढ़ाई छोड़ दी थी ;उसने एक दिन फेसबुक पर अपने कमाई गूगल एडसेंस से $4000 का स्क्रीन शॉट शेयर किया। ये देखकर उसे भरोसा हुआ और इसी से प्रेरणा लेकर उसने भी ब्लॉगिंग स्टार्ट कर दी।
विकाश कुमार ने कब शुरू की थी ब्लागिंग? (When did Vikas Kumar start blogging?): उन्होंने ब्लागिंग की शुरुआत 2014 में की थी। शुरुआत में जैसा अक्सर होता है कि नई चीजें शुरु करने पर समझ में नहीं आती है तो वहां पर बिना किसी शर्मिंदगी के पूछ लिया करता था। विकाश ने बताया जब उसने इसे शुरू किया तब इतने ज्यादा लोग नहीं थे इस फील्ड में। शूरुआत में उन्हें रुपयों की जरूरत थी , इसलिए उन्होंने इवेंट ब्लॉग से शुरूआत की।
अब वो Micro Niche Blog करते हैं। कयोंकि इसमें ट्रैफिक मिलना आसान हो जाता है। आखिरकार वह साल आ गया जब उन्होने नौकरी का ख्याल दिलो दिमाग से निकाल दिया, और वह साल था 2019 जब विकाश ने अपने ब्लॉग की वेबसाईट को ₹1.64 करोड़ में बेच दिया। उसने अपने एक दोस्त के साथ इसे चलाया था।
'गरीबी एक जाति, शिक्षा जरूरी' ( 'Poverty is one caste, education is necessary'):
विकास ने इस वीडियो में कहा कि 'गरीब एक जाति है, ऐसे में गरीबी से निकलने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। विकास ने यह अपने उस दर्द को भी बताया जब वह रुपयों की कमी के चलते अपनी बीटेक की पढ़ाई एक साल देरी से पूरी की थी।
दी गई जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके बताएं, अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।