Layer Shot के विज्ञापन पर अभिनेता ऋतिक रौशन ने जमकर लगाई क्लास, जानिए सुपर हीरो ने क्या कहा कि फैन्स बोले वाह! |Layer Shot Ad & Hrithik Roshan
Layer Shot Ad & Hrithik Roshan: परफ्यूम ब्रांड लेयर के जरिए नए बॉडी स्प्रे 'शॉट' (Shot Perfume) के विवादित विज्ञापन को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर लोग काफ़ी नाराज़ हैं। इसे लेकर कंपनी पर रेप कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं। इतना ही नहीं अब इस विज्ञापन ने बॉलीवुड के बहुत से अभिनेता और अभिनेत्री ने भी नरजगी जाहिर की है। Image source-google
ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी सेक्शन में एक फ़ोटो शेयर करते हुए अपनी नाराज़गी जताते हुए लिखा है कि वह ऐसे विज्ञापन बनाने वाली कंपनी की असंवेदनशीलता पर हैरान और स्तब्ध हैं। ऋतिक ने लिखा है कि 'ऐसे असंवेदनशील ऐड को देखकर मुझे बहुत ताज्जुब हो रहा है, कि पूरी टीम कैसे सोच सकती है कि ऐसा ऐड बनाना ठीक है। उन दर्शकों को और रेगुलेटरीज बॉडीज को मैं बधाई देता हूं कि उन्होंने इसके लिए एक्शन लिया।'
इससे पहले,4 जून को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ट्विटर और यूट्यूब को अपने-अपने सोशल मीडिया मंच से layer shot ad के उन विज्ञापनों के वीडियो हटाने को कहा, जिसने ‘‘सामूहिक बलात्कार को बढ़ावा देने वाली संस्कृति’’ को लेकर आक्रोश पैदा किया था।
ट्विटर और यूट्यूब को भेजे पत्र में मंत्रालय ने कहा था कि ये वीडियो शालीनता और नैतिकता के लिहाज से महिलाओं के चित्रण के प्रति हानिकारक हैं और सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशा-निर्देश एवं डिजिटल मीडिया आचार संहिता) का उल्लंघन हैं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।